प्रांतीय वॉच

ATM के मामले को लेकर यातायात पुलिस द्वारा धरम सिंग मंडावी निवासी मुरडोंगरी की गई मदद: रोशन कौशिक

Share this
अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर कल दिनांक 18 / 07 /2021 को धरम सिंग मंडावी निवासी मुरडोंगरी जिला कांकेर छत्तीसगढ़ एक आवेदन लेकर थाना आये की उनके अकाउंट से कोई अज्ञात साइबर अपराधी 5,00,000/- (पांच लाख रुपये ) गबन कर दिए हैँ.. उक्त समय में थाना कोतवाली मे अतरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कांकेर श्री आकाश मरकाम एवं यातायात प्रभारी कांकेर प्रभारी कांकेर श्री रोशन कौशिक उपस्थित थे। मामले को गंभीरता से लेते हुये अतरिक्त पुलिस अधीक्षक मरकाम द्वारा तत्काल साइबर सेल कांकेर से चर्चा किये तथा यातायात प्रभारी को निर्देशित कर धरम सिंग के साथ ATM भेजे ATM कार्ड की वैलिडिटी खत्म होने से यातायात प्रभारी द्वारा तत्काल एक्सिस बैंक के मैनेजर श्री कल्पेश मिश्रा से धरम मंडावी का अकॉउंट नंबर बताकर पूछताछ किया गया तब ज्ञात हुवा की धरम सिंग जो की एक ग्रामीण अंचल के किसान हैँ का 5’00’000/- पांच लाख रुपये कही गबन नहीं हुवा हैँ, उक्त रकम उनके अकाउंट मे हैँ परन्तु रकम MODE Balance मे चला गया हैँ, की सुचना तत्काल यातायात प्रभारी द्वारा वरिष्ठ जनों को दिया गया, तथा धरम सिंग मंडावी को अवगत कराया गया की आज दिनांक रविवार होने से बैंक बंद हैँ कल एक्सिस बैंक के मैनेजर से संपर्क कर अपना पैसा प्राप्त करें एवं ATM CARD की वेलिडिटी भी बढ़ावे इस बात से धरम सिंह मंडावी निवासी मुरडोंगरी काफ़ी खुश हुये एवं जिला के वरिष्ठ अधिकारियो तथा यातायात पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किये, इस प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर मुख्यालय श्री आकाश मरकाम एवं जिला यातायात प्रभारी निरीक्षक रोशन कौशिक द्वारा तत्काल एक ग्रामीण का मदद कर उसे राहत दिलाया गया हैं । आप समस्त जन समुदाय से जिला यातायात पुलिस कांकेर सादर अनुरोध करती है की आप सभी साइबर अपराध से बचें वरिष्ठ कार्यालय से साइबर अपराध से बचने संबंधित दिशा निर्देश का पालन करें, साथ ही यातायात नियमों को अपने जीवन में शुमार करें ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *