अक्कू रिजवी/कांकेर : भानुप्रतापपुर जिला कांकेर,शिवसेना द्वारा पूरे भारतवर्ष में चलाए जा रहे सेवा कार्यक्रम के तहत शिवसेना भानु प्रतापपुर द्वारा कोरोना काल में अपने जान को जोखिम में डालकर भानुप्रतापपुर क्षेत्र की जनता का कोराना बीमारी महामारी में सफल इलाज करने वाले तथा अनेक की जान बचाने वाले डॉक्टर खान का शाल, श्रीफल ,एवं गमछा प्रदान कर सम्मान किया गया । सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए शिवसेना ने कहा कि कोरोना काल में कोरोना मरीजों हेतु डॉक्टर खान द्वारा किए गए सेवा कार्य को भुलाया नहीं जा सकता। यह अविस्मरणीय है । ऐसे सेवाभावी लोगों का हर जगह सम्मान होना चाहिए। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से चंद्रमौली मिश्रा, प्रवीण पाण्डेय ,खेमलाल महला ,अनीश नरेटी ,सुनील ध्रुव , संतु सैंडल, धर्मेन्द्र यादव, अजय बघेल, लच्छू वटी, बहाल सिंह ,रितेश बढ़ाई, दूर साय दर्रो, सहदेव कोर्राम , प्रह्लाद कोरेटी एवं सैकड़ों की संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि विगत समय में शिवसेना ने मात्र राजनीति ही नहीं बल्कि समाज सेवा में भी नाम कमाया है तथा समाज सेवा करने वाले अनेक सज्जनों को सम्मानित भी किया है, जिसकी सराहना सारे उत्तर बस्तर जिले में की जा रही है। यह संवाद अनीश नरेटी ने शिवसेना भानुप्रतापपुर की ओर से एक प्रेस वक्तव्य के रूप में प्रेषित किया है।
- ← धूमधाम से निकाली साईं बाबा की पालकी यात्रा
- अपर कलेक्टर और एस डी एम काँकेर के द्वारा पटौद लैम्पस का किया निरीक्षण →