पुलस्त शर्मा/मैनपुर : मैनपुर क्षेत्र मे इस वर्ष अभी तक अच्छी बारिश नहीं होने से किसान बेहद परेशान है, क्षेत्र के किसान कुछ दिन पहले हुई बारिश मे जहां धान की लाई चोपी बोनी कर रहे है तो रोपाई करने वाले किसानो को अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार है, खेतो मे पानी नहीं भर पाने के कारण रोपाई का कार्य नहीं हो पा रहा है और किसान बेहद परेशान है। उपरी हिस्सो ंमें खेतो मे पानी नही रूक पाने के कारण कठोरता आ गई है और तो और किसान पानी की लुका छुपी के चलते न तो खर्री बोनी कर पा रहे है न ही लाई चोपी व रोपाई कर पा रहे है ऐसे मे किसानी पिछड़ते ही जा रही है। साधन संपन्न किसान ट्यूबवेल के सहारे जैसे तैसे मताई कर लाई चोपी रोपाई कर चुके है लेकिन बारिश के पानी पर निर्भर रहने वाले किसान अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे है। किसान पीलाराम पटेल, केशव पटेल, धमेन्द्र साहू, थानूराम, सुकचंद नेताम, दुर्जन साहू ने बताया कि मैनपुर, हरदीभाठा, गोपालपुर, कोदोभाठ, भाठीगढ़, नहानबिरी, मैनपुरकला, जाड़ापदर जिड़ार सहित पूरे क्षेत्र मे बारिश तो हुई है लेकिन खेत मे जल भराव तक नही हो पाया है सावन का माह आने वाला है और खंड वर्षा का आलम है जिससे न किसान मताई कर पा रहे है न तो रोपाई कर पा रहे है किसान अभी भी अच्छी बारिश के इंतजार में है जिससे खेती किसानी कार्य मे तेजी आयेगी।
अच्छी बारिश के इंतजार मे किसान, धान की बोआई पिछड़ी
