- साई बाबा के पालकी यात्रा में शामिल होकर विधायक श्री अरुण वोरा और श्री धीरज बाकलीवाल ने भी पालकी उठाई
तापस सन्याल/दुर्गं : श्री साई महाप्रसादालय का आठवां वार्षिकउत्सव जिला अस्पताल स्थित साई मंदिर से साईं पालकी यात्रा निकाली गई। ओम साईं राम की गूंज के बीच बड़ी संख्या में श्रृद्धालु यात्रा में शामिल हुए। पालकी को विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने साई बाबा पालकी को उठाई। पालकी पर सवार बाबा को लेकर श्रृद्धालु पालकी को लेकर जिला अस्पताल से प्रारंभ कर यू बस स्टेण्ड होते हुए चौपाटी से सिविल लाइन होकर कसारीडीह साई मंदिर पहुँचे। बाबा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ी। जगह-जगह पालकी यात्रा। इस अवसर पर सुमित वोरा,रघु बाकलीवाल और अन्य उपस्थित थे। शाम 6 बजे को महाप्रसाद का रविवार 18 जुलाई दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक वितरण एवं महाआरती का आयोजन किया गया।