पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल। अभिभाषक संघ कसडोल के चुनाव में अध्यक्ष पद पर मिनिकेतन नायक ने एकतरफा जीत दर्ज किया । चुनाव में मिनिकेतन नायक को 40 वोट मिले तो उसके प्रतिद्वंद्वी नकुल प्रसाद बाँधे को मात्र 10 वोट प्राप्त हुए । शेष पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं ।मिनिकेतन नायक के अध्यक्ष निर्वाचित होते ही समर्थको ने जमकर आतिशबाजी की ।
अभिभाषक संघ कसडोल के पदाधिकारियों का चुनाव हमेशा आम राय से निर्विरोध चुने जाते रहे हैं लेकिन इस बार के चुनाव में संघ के सदस्यों ने आम सहमति बनाने का हर सम्भव प्रयास किया लेकिन अध्यक्ष पद के लिए एक से अधिक व्यक्ति हो जाने तथा मान मनौव्वल से भी नकुल प्रसाद बाँधे नहीं माने और चुनाव की जिद पर अड़ गए तो अन्ततः चुनाव कराना ही पड़ा । चुनाव अधिकारी देव चरण पटेल एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी बलराम साहू ने चुनाव सम्पन्न कराया । अभिभाषक संघ कसडोल के इतिहास में हुए पहली बार के चुनाव में मिनिकेतन नायक ने ऐतिहासिक जीत हासिल किया है । कुल 53 मतों में 50 वोट पड़े जिसमें मिनिकेतन नायक को 40 एवं नकुल प्रसाद बाँधे को मात्र 10 वोट से संतोष करना पड़ा । इस तरह मिनिकेतन नायक ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 30 वोट के अंतर से हरा एक तरफा जीत दर्ज की ।संघ के अन्य पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं जो इस प्रकार है । संरक्षक भास्कर साहू , उपाध्यक्ष सूर्य शंकर तिवारी , सचिव उदित निषाद , कोषाध्यक्ष मिला राम यदु , सह सचिव राम कुमार कैवर्त्य , सांस्कृतिक सचिव राज कुमार साहू , कार्यकारिणी सदस्य सर्व श्रीमती गायत्री कैवर्त्य ,अमित देवांगन , गिरीश मधुकर , लहर सिंह पैकरा आदि ।
मिनिकेतन के अध्यक्ष घोषित होते ही समर्थकों में खुशी की लहर
निर्वाचन अधिकारी देव चरण पटेल द्वारा चुनाव परिणाम घोषित करते ही मिनिकेतन नायक के एक तरफा जीत पर समर्थको के खुशियों का ठिकाना नहीं रहा और बार रूम के बाहर लगभग डेढ़ घंटे तक आतिशबाजी होती रही ।नायक समर्थकों ने उत्साह में डी जे मंगवा ली और रात करीब 8 बजे तक डी जे के धुन पर थिरकते रहे ।