प्रांतीय वॉच

जिला प्रशासन दंतेवाड़ा एवं एनएमडीसी बचेली के समन्वय से जिले के कृषक को को फलदार पौधों से बगीचा निर्माण करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम |

Share this

बचेली ब्यूरो (संदीप दीक्षित ) | जिला प्रशासन दंतेवाड़ा एवं एनएमडीसी बचेली कांपलेक्स ने मेगामिक सामाजिक दायित्व के तहत ग्रामीण कृषकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से फलदार पौधों से बगीचे निर्माण हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया | इसके अंतर्गत जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के साथ मिलकर एनएमडीसी बचेली ने 20 ग्रामों में जैसे धुरली , भांसी , बड़े कमेली , पाढ़ापुर , बैनपाल , दुगेली , पीना बचेली आदि में अधिक उपज वाले फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है | इससे किसानों के जीवन स्तर मैं विकास एवं आर्थिक लाभ होगा | जिला प्रशासन के बागवानी विभाग के फलदार पौधे प्रदान किया जाएगा तथा शेष फलदार पौधे एनएमडीसी बचेली कंपलेक्स अपने सीएसआर निधि से क्रय करेगी |

इस पहल का मुख्य उद्देश्य कृषकों को के द्वारा आम , नारियल, अमरूद, पपीता , मूंगा , आदि फलों के बगीचा तैयार करना है | इस कार्य हेतु कृषकों के लिए 20 प्रतिशत सत्र आयोजित किए गए एनएमडीसी के सीएसआर तीन तथा बागवानी विभाग के विशेषज्ञों ने 555 ग्रामीण कृषकों का प्रशिक्षण आयोजन कर प्रशिक्षित किया इसमें प्रशिक्षण के दौरान कृषकों को मृदा तथा जलवायु परिस्थिति पौधों के बीच राखी रखें जाने वाली दूरी मौसम की स्थिति पीठ (गड्ढों ) कैसे तैयार करें पीठ (गड्ढों ) में डाले जाने वाली जैविक खाद की गुणवत्ता और मात्रा एवं पौधे के विकास में सावधानी बरतने आदि का पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया प्रशिक्षण के उपरांत शिक्षकों को फलदार पौधों का विवरण किया जाना है कोविड-19 कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशिक्षण के दौरान जिला प्रशासन द्वारा आदेशित दिशा निर्देश का पालन करते हुए और सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए प्रशिक्षण दिया गया इसके अलावा प्रशिक्षुओं को एनएमडीसी द्वारा मास्क वितरित भी किया गया |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *