प्रांतीय वॉच

नवागढ़ में माँ शीतला का अभिषेक एवं शांति पूजन हवन यज्ञ सम्पन्न

Share this
  • नवग्रह वाटिका सेवा समिति नवागढ़ ने किया आयोजन

संजय महिलांग/नवागढ़। अखिल विश्व की स्वास्थ्य की कामना से गुप्त नवरात्रि शीतला (दुर्गा) अष्टमी के पावन पर्व पर शनिवार को पर्यटन स्थल माँ महामाया मन्दिर परिसर में माता शीतला का अभिषेक एवं शांति पूजन हवन यज्ञ का एक दिवसीय कार्यक्रम नवग्रह वाटिका सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित किया गया । दिनभर वैदिक मंत्रोच्चार से आचार्य पंडित विनोद शास्त्री कठौतिया ने विधिविधान से अनुष्ठान संपन्न कराया। यजमान के रूप में विकास धर दीवान (नगर प्रधान) एवं रमेश चौहान सहपत्निक ने पूजन किया। वही पूजन में नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष, पार्षदगण व एल्डरमैन सहित वरिष्ठ जन भी शामिल हुए।

पूजन पश्चात हवन में सैकड़ों भक्तों ने अपने परिवार सहित नगर और क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए आहुतियां डाली। जिसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें नवागढ़ सहित आसपास से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसादी ली। विकास दीवान ने कहा कि हमें धार्मिक कार्यक्रमों में जरूर हिस्सा लेना चाहिए। इससे आत्मिक संतुष्टि मिलती है। उन्होंने आयोजक समिति को धन्यवाद दिया कि नगर को धर्म नगरी बनाने के लिए इस तरह के धार्मिक आयोजन होना आवश्यक है। माता की कृपा रही तो आगामी नवरात्र में भव्य आयोजन पुनः होगा।

आचार्य श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मां शीतला को दुर्गा माता का ही एक स्वरूप माना जाता हैं. माता शीतला आरोग्य और शीतलता प्रदान करने वाली देवी है. शीतलाष्टमी के दिन मां शीतला की पूजा करने से सुख-समृद्धि का वरदान प्राप्त होता है. शीतला अष्टमी को बसौड़ा भी कहा जाता है. जिस तरह मां काली ने राक्षसों का नाश किया था, ठीक उसी तरह मां शीतला व्यक्ति के अंदर छिपे रोग रूपी असुर का नाश करती हैं.

पूजन में मिन्टू बिसेन, पंडित सुंदरम पाठक, रामनाथ ध्रुव, दीपचंद देवांगन, खेलन राम यादव, कार्तिक देवांगन, शत्रुघ्न सोनकर,राम नारायण सोनकर, लखन साहू, सुधारी ध्रुव, जुठेल सोनकर, रमेश कुमार चौहान, अमित जैन, शेखर शर्मा, बबलू ताम्रकार, महेश निषाद, टीकम पूरी गोस्वामी, गोलू सिन्हा, देवादास चतुर्वेदी,आशाराम ध्रुव,हेमंत सोनकर,रतन दिवाकर,छली श्रीवास,तोरण निषाद,रुपप्रकाश यादव,वीरेंद्र जायसवाल,सुरेश देवांगन, धनीराम निर्मलकर, संतोष रॉय, गिरेन्द्र महिलांग, रुम्पल टुटेजा सहित भक्तजन उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *