प्रांतीय वॉच

विकास कार्य में नहीं की जाएगी कोई कमी क्षेत्र का विकास तत्परता से किया जाएगा : शकुन्तला साहू

Share this
कमलेश रजक/मुंडा : पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खरतोरा के  विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंची छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुन्तला साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के विकास कार्य में कोई कमी नहीं की जाएगी,क्षेत्र में विकास तत्परता से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं कसडोल विधानसभा क्षेत्र को अव्वल देखना चाहती हूं। इसके लिए क्षेत्र में हर संभव प्रयास किए जाएंगे।इस दौरान विधायक ने खरतोरा पंचायत में किए गए विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें हाई स्कूल भवन निर्माण (लागत 93.88लाख), सार्वजनिक शौचालय (5लाख) का लोकार्पण एवं साथ ही स्कूल आहाता (5लाख) व साहू समाज सामुदायिक भवन ( 10 लाख) का भूमिपूजन शामिल है।विधायक ने हाई स्कूल भवन के लोकार्पण पर कहा की कोविड के हालात को दृष्टिगत रखते हुए  जब सरकार स्कूल खोलने का फैसला लेगी तब विद्यार्थियों को  शिक्षा में भवन की कमी आड़े नहीं आएगी। अब वे एकाग्रचित्त होकर केवल शिक्षा में अपना ध्यान लगा पाएंगे। उन्होंने हाई स्कूल भवन का अवलोकन भी किया। साहू समाज सामुदायिक भवन के भूमिपूजन के अवसर पर उन्होंने कहा कि खरतोरा में उक्त भवन के बनने से सर्व समाज को फायदा होगा जिसमें संगठन,सामाजिक क्रियाकलापों के साथ अन्य गतिविधियाँ संचालित की जा सकेंगी तथा समाज को मजबूती मिलेगी, समाज का विकास होगा। कार्यक्रम को खिलेंद्र वर्मा एवं डॉ रामकुमार साहू ने भी संबोधित किया। मंच संचालन ऋषि साहू ने किया। इस अवसर पर खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी,युवराज चंद्राकर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संडी, बिसेसर वर्मा महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संडी,डॉ रामकुमार साहू अध्यक्ष साहू समाज दतान परिक्षेत्र,डॉ राजेश साहू जिला उपाध्यक्ष ऑल इंडिया कांग्रेस संघ बलौदा बाजार भाटापारा, डॉ महेंद्र वर्मा विधायक प्रतिनिधि शाला विकास समिति, सविता वर्मा सरपंच खरतोरा ,सुकालूराम यदु, पूर्णिमा वीरेंद्र माहेश्वरी जनपद सदस्य, प्रवीण धुरंधर जनपद सदस्य,  वरिष्ठ कांग्रेसी लखन लाल वर्मा,सुनील कुर्रे बाबू खान, महेश्वरी कुर्रे ,दिव्या साहू ,अश्वनी वर्मा,सनत वर्मा, ईश्वर चंद्रवंशी ,कुशल चंद्रवंशी, रतिराम साहू, लक्ष्मीनाथ साहू,तरुण चंद्राकर , मुरली साहू, शिवकुमार साहू, महेंद्र सुरतांगे,देवनारायण जायसवाल, द्वारिका साहू, जितेंद्र साहू ,सरपंच जर्वे, सरपंच खैरा ,सरपंच मुड़पार ,राम खिलावन साहू ,प्रीतम साहू ,कुंदन साहू, सेवक राम साहू ,झाला राम साहू ,तोलाराम साहू, गणेशिया बाई वर्मा उपसरपंच ,बीशंभर वर्मा, बीर सिंह  साहू, घनश्याम साहू ,ठाकुर विश्वकर्मा,पत्रकार नीलकमल आज़ाद, शिक्षा विभाग से एबीईओ महेश्वरी सर ,भोलाराम साहू , डीआर वर्मा प्राचार्य हाई स्कूल खरतोरा, कुलदीप कोसले प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, भोलाराम वर्मा प्रधान पाठक माध्यमिक शाला ,समस्त स्टाफ, एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *