संतोष ठाकुर/तखतपुर : पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करने व अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से परम आदर्श शिक्षण समिति तखतपुर के तत्वाधान मे दिनांक 18.07.2021 दिन रविवार को प्रात‘ 09.30 बजे, पुराना बस स्टैण्ड व आदर्श कम्प्युटर इंस्टीटूट के पास नि:शुल्क पौधा वितरण किया जावेगा । इच्छुक व्यक्ति कार्यक्रम मे सम्मिलित हो कर पौधा प्राप्त कर सकते है। पौधों में तुलसी, आम, जामुन, कटहल, अमरूद, आवंला, पीपल, नीम, गुलमोहर, करंज, कपोक, अशोक, अर्जुन, पामट्री, ईमली आदि पौधे का वितरण किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल न 9770693919 पर सम्पर्क कर सकते है।
परम आदर्श शिक्षण समिति के तत्वाधान मे निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम
