प्रांतीय वॉच

पत्रकारों की सक्रियता और अधिकारियों की संवेदनशीलता का हुआ असर

Share this
  • वर्षों से अधिकारों से वंचित वृद्ध महिला को मिला न्याय
प्रकाश नाग/केशकाल : केशकाल तहसील में विगत दिनों जीवित खातेदार के बगैर जानकारी एवं सहमति के संयुक्त खाते से नाम काट देने का अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया था। यह मामला जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं तहसीलदार आशुतोष शर्मा के संज्ञान में आते ही मामले को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए उक्त हकदारों का नाम जोड़ने की कार्रवाई आरंभ कर उनका नाम खाते में जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। उपरोक्त जानकारी तहसीलदार राकेश साहू से प्राप्त हुई है।
जानिए क्या है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि नगरपंचायत केशकाल के बोरगांव पटवारी हल्का न. 14 के डिहीपारा निवासी पूर्व पार्षद शिवप्रसाद के मृत्यु होने के बाद संयुक्त खाता क्र. 0701626 खसरा न.55/6क , 77/22 के नम्बरदार रहे स्वर्गीय पार्षद शिवप्रसाद के पुत्र पुत्री एवं आश्रितों को उनके हक से वंचित करते हुए सहखातेदार रही शिवप्रसाद की जीवित मां कंवली बेवा गुलाब का भी नाम काटकर उसे भी उसके हक से वंचित कर दिया गया था। सहखातेदार से नम्बरदार बनने के बाद नीलकुमारी ने जमीन बेचना भी आरंभ कर दिया और 20 जून 2017 को खसरा न. 77/22 मे से 6 डिसमिल जमीन रमशीला पति राजु नेताम को बेच दिया था, और बेचने से प्राप्त हुई राशि खुद रख लिया था। वंही हक से वंचित होने के दुख से व्यथित दुखित 75 वर्षीय वृद्ध कंवली दर दर की ठोकर खाते अपने भाई के शरंण में रहने और भीख मांगने को लाचार हो गया। वृद्धावस्था और बिमारी से ग्रसीत कंवली के मामले की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णदत्त उपाध्याय को लगने के बाद उन्होने इस विषय पर सोशल मीडिया में पोस्ट डालते हुए जिले के कलेक्टर एवं केशकाल के एस डी एम तहसीलदार के वाटसप में जानकारी देते पत्रकारों को भी अवगत कराया।सोशल मीडिया में मामला वायरल होने और पत्रकारों के सक्रिय होने के बाद कयी वर्ष पुराने मामले में प्रतिक्रिया प्रारंभ हो गया।
कलेक्टर ने मामले को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए सुधार करने के दिए निर्देश
वहीं इस मामले पर जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं तहसीलदार ने बहुत ही गंभीरता से लिया। फलस्वरूप मामले से संबंधित अभिलेख की खोज बीन किया गया और तहसील में प्रकरंण पंजीबद्ध करके कंवली का कथन बयान दर्ज कर वाजिब हकदारों का नाम खाते में जोड़ने की औपचारिक कार्रवाई आरंभ कर दिया गया। केशकाल के तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने 75 वर्षीय वृद्ध कंवली एवं पत्रकारों को जानकारी दिया कि खाते में कंवली सहित मृतक नम्बरदार के पुत्र , पुत्रवधु सहित उनके बच्चों का भी नाम विधिवत जोड़ दिया जावेगा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *