- जिस प्रकार रक्त दान जीवन दान है , उसी प्रकार सुरक्षित वाहन चलाने से जीवन बच सकता है: कौशिक
अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर जिले की यातायात पुलिस न केवल ट्रैफिक व्यवस्था सुधारती है बल्कि समाज सेवा भी करती है और इसमें उसकी एक विशेष छवि बनती जा रही है। जिसका श्रेष्ठ उदाहरण आज जिला यातायात प्रभारी रोशन कौशिक साहब ने स्वयं रक्तदान कर प्रस्तुत किया। आज ” हौसला एक प्रयास ” समाज सेवी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि जिला कांकेर निवासी पीयूष नाग ( उम्र 10 साल ) तबीयत बहुत अधिक खराब होने के कारण उसको बी पॉज़िटिव रक्त की तत्काल आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होते ही यातायात प्रभारी कांकेर निरीक्षक रोशन कौशिक द्वारा जिला हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में जाकर उक्त छोटे से बच्चे को तत्काल रक्त दान किया गया, उक्त बच्चा अभी स्वस्थ है ! यातायात पुलिस कांकेर नौजवानों एवं आम जनों से सादर अनुरोध करती है कि ज़रुरतमंदों को समय पर रक्त ज़रूर उपलब्ध करावें , ताकि रक्त दान से किसी का जीवन बच जाये। रक्त दान करने से ह्रदय में आत्मीय आनंद प्राप्त होता है , साथ ही यातायात नियमों को भी अपने जीवन में शामिल करें । जिस प्रकार रक्त दान जीवन दान है , उसी प्रकार सुरक्षित वाहन चलाने से जीवन बच सकता है। यातायात प्रभारी रोशन कौशिक साहब ने रक्तदान करने के दौरान ही यह अपील भी जारी कर दी। आज शहर में सर्वत्र यातायात प्रभारी महोदय के इस नेक कार्य की सराहना के साथ चर्चा की जा रही है।