प्रांतीय वॉच

बीएसपी खिलाड़ी का इंडियन सीनियर वालीबाॅल टीम में हुआ चयन

Share this

तापस सन्याल/ भिलाई : षिखर सिंह, पूर्व केडेट, बीएसपी डे बोर्डिंग वालीबाॅल एवं बीएसपी खिलाड़ी का चयन भारतीय वालीबाॅल टीम में हुआ है जो कि दिनांक 08 सितम्बर, 2021 से 20 सितम्बर, 2021 तक जापान में आयोजित 21वीं एशियन सीनियर मेन्स वालीबाॅल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह जानकारी उप महाप्रबंधक (क्री.सा. एवं ना.सु.), श्री सहीराम जाखड़ ने दी।

प्रतियोगिता के पूर्व श्री शिखर सिंह, भुवनेश्वर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में दिनांक 20 जुलाई, 2021 से 07 सितम्बर, 2021 तक भाग लेंगे। भारतीय टीम में इनका चयन दिनांक 05 मार्च, 2021 से 11 मार्च, 2021 तक भुवनेश्वर में आयोजित 69वीं सीनियर नेशनल वालीबाॅल प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन के आधार पर हुआ है।

श्री षिखर सिंह, सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित खिलाड़ी हैं और इन्होंने संयंत्र की तरफ से एस.पी.एस.बी एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया है। इन्होंने भारतीय जूनियर वालीबाॅल टीम का भी प्रतिनिधित्व किया है।यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के वालीबाॅल मैदान से उभरा शिखर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा है।संयंत्र के निदेषक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री एस के दुबे एवं भिलाई के खेल प्रेमियों ने बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *