तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : लघुवेतन कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने डोंगरगांव विधायक व अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेष्वर साहू से मुलाकात कर समस्याओं पर विस्तार रूप से चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय महामंत्री योगेष चौरे के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष हरिषचंद्र साहू, माधोदास देवदास, षंभू साहू, जिला सचिव षिव वैश्णव, विकास व अन्य सदस्यों ने बताया कि राज्य षासन से जारी आदेष मार्च 2020 में षासन के अधीन समस्त संस्थाओं में असाधारण परिस्थिति में किसी भी श्रमिक को कार्य बंद नहीं करना है। इस आदेष की धज्जियां कई विभागों में उड़ाई जा रही है। इसी आदेष के तहत कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग राजनांदगांव को श्रमिकों को कार्य से निकालनें पर पुनः कार्य में रखनें के लिए विधायक साहू को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमितिकरण की कार्रवाई कोई सकारात्मक पहल षासन से नहीं हो रही है साथ ही कई विभाग में दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों को कार्य से बंद करनें की षिकायत मिल रही है। इस मुद्दें को लोक महत्व का मुद्दा मानकर प्रष्नकाल में चर्चा कराएं जानें संघ के प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा की।
दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को काम से न निकालें, विधायक से प्रतिनिधि मंडल ने की चर्चा
