
खरसिया ब्यूरो (विकास ज्योति अग्रवाल ) | छत्तीसगढ़ शासन के खेल मंत्री उमेश पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र खरसिया के लिए जीवन की मूलभूत आवश्यकता पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत वर्ष 2021- 2022 के लिए विभिन्न ग्रामों में करोड़ों रुपए पास करवाये हैं। क्षेत्र में उच्च स्तरीय पानी टंकी, (बड़े पानी टंकी) रिट्रोफिटिंग, सिंगल विलेज एवं सोलर आधारित नल जल की स्वीकृति दिलाकर क्षेत्रवासियों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने का मानवीय प्रयास किया है।
आपको बता दें कि इनमें से कई कार्य प्रारंभ हो चुके हैं और कई कार्य प्रारंभ होने बाकी हैं जो अतिशीघ्र प्रारंभ हो जाएंगे। पेयजल की पूर्ति हेतु सम्बन्धित गांवों के घर-घर में नल कनेक्शनों का जाल बिछाया जाएगा जिससे पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी। मंत्री उमेश पटेल के प्रयास से खरसिया विधानसभा के 130 गांव को स्वच्छ पेयजल की पूर्ति की जाएगी। अपने जनप्रतिनिधि के इस प्रयास से पूरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। सभी क्षेत्रवासी ने मंत्री उमेश पटेल की भूरी भूरी प्रशंसा की हैं और उनमें हर्ष व्याप्त है।
