प्रांतीय वॉच

कलेक्टर ने पशु चिकित्सालय का किया निरीक्षण, लैब को सक्रिय कर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश

Share this

रविशंकर गुप्ता/अम्बिकपुर : कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शुक्रवार को पुलिस लाईंन के पास स्थित जिला पशु चिकित्सालय  सहित उप संचालक पशु चिकित्सा  कार्यालय का  निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में संचालित पैथोलॉजी लैब को सक्रिय कर पशुओं के ईलाज हेतु बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के  निर्देश दिए।कलेक्टर ने उप संचालक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सुव्यवस्थित कार्यालयीन कार्य हेतु शीघ्र ही कार्यालय को कलेक्टोरेट परिसर स्थित कंपोजिट बिल्डिंग में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में पशुओं के लिए शेड निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए डीएमएफ मद से शेड निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने को कहा।इसके पश्चात कलेक्टर ने चठीरमा स्थित अग्रसेन गौ सेवा सदन का अवलोकन किया गौशाला के अध्यक्ष श्री कर्ता राम ने गौशाला का भ्रमण कराया एवं गौशाला में चल रही है गतिविधियों को विस्तार से बताया। कलेक्टर ने गौशाला में पशुओ की रखरखाव एवं प्रबंधन की तारीफ की। गौशाला में नेपीयर घास एवं बाजरा का चारे के रूप में प्रयोग किया जा रहा है तथा गोबर को बायोगैस के रूप में उपयोग किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान प्रभारी उप संचालक डॉ.तनवीर अहमद, डॉ. सी.के. मिश्रा, डॉ. अरूण सिंह, डॉ. अजय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *