प्रांतीय वॉच

रोका-छेका अभियान अंतर्गत गौठानों में किया गया पशु चिकित्सा शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन

Share this
  • 88 गौठानों में 33 हजार 721 पशुओं का टीकाकरण, 1 हजार 437 पशुओं का उपचार किया गया

बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम रोका-छेका अभियान अंतर्गत कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार के निर्देशानुसार पशुधन विकास विभाग सुकमा द्वारा 1 जुलाई से 12 जुलाई 2021 तक जिले के गौठानों में पशु चिकित्सा शिविर एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नूतन कुमार कंवर के मार्गदर्शन में रोक-छेका अभियान अंतर्गत 1 जुलाई से 12 जुलाई 2021 तक 88 गौठानों में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. एस जहीरुद्दीन ने बताया कि शिविर में 33 हजार 721 पशुओं का गलघोटू एवं एकटंगिया टीकाकरण किया गया। 1 हजार 437 पशुओं का उपचार, 3 हजार 335 औषधि वितरण, 34 बछड़ों का बधियाकरण, 1 हजार 435 पशुओं को कृमिनाशक दवापान, 32 पैरा यूरिया उपचार प्रदर्शन किया गया। अभियान के दौरान कृषक संगोष्ठी का आयोजन कर पशुपालकों को अपने पशुओं को गौठान में ही रखने की समझाईश दी गई। पूरे अभियान के दौरान विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा पशुपालकों द्वारा पूरे उत्साह के साथ कार्य किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *