प्रांतीय वॉच

नगर में चल रहा अवैध सट्टे का खुलेआम कारोबार कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति

Share this

संजय महिलांग/नवागढ़ : नगर पंचायत नवागढ़ में कभी चोरी-छिपे चलने वाला सट्‌टा का अवैध बाजार आज कल कानून के नज़र से नज़र मिलाकर की खुलेआम संचालित हो रहा है। चाहे दिन हो या रात कल्याण, का बिग बाजार में ओपन, क्लोज का खेल आन लाइन मोबाइल फोन पर चलता रहता है में यह खेल अब तो ओपन ही ओपन हो रहा है नवागढ़ थाना क्षेत्र में इस खेल के बढ़ते कारोबार का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि महिलाएं एवं बच्चे भी दिन-रात अंकों के जाल में उलझे रहते हैं। प्राय: हर गली-मोहल्ले में आसानी से एजेंट नजर आते हैं। हिसाब-किताब की जगह बार-बार बदल कर प्रमुख खाईवाल अपनी होशियारी का भी परिचय देने की कोशिश करते हैंं

विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो साप्ताहिक व मासिकसट्टे चार्ट की भी बिक्री कर रहेे हैं गरीब बेरोजगार युवाओं को मोटे कमीशन का लालच देकर इस अवैध कारोबार में उतारा जा रहा है। आगे चलकर यही युवा अपराध की ओर अग्रसर हो जाते हैं। शिकायत होने पर जब पुलिस अभियान चलाती है तो खाईवाल को बक्श कर अक्सर इन्हीं युवाओं के खिलाफ कार्रवाई कर खानापूर्ति कर लेती है।

कानून का कोई भय नहीं

हाल ही में दैनिक छत्तीसगढ़ वाच ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया तो नवागढ़ थाना क्षेत्र में सक्रिय खाईवाल इस कदर बेचैन हो गया और उसने कानून व्यवस्था को चुनौती दे डाली। उसने संवाददाता से यहां तक कहा कि उसे इन खबरों से कोई फर्क नहीं पड़ता और अपनी तस्वीर तक प्रकाशित करने के लिए कह डाला। खाईवाल की दिलेरी यह दर्शाती है कि उसे कानून का कोई डर भय नहीं रह गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *