प्रकाश नाग/केशकाल: छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव व दुर्ग जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी तथा केशकाल निवासी कपिलकांत नाग प्रभारी बनने के बाद मंगलवार को प्रथम बार दुर्ग जिले के दौरे पर थे, जहां दुर्ग युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया, इसके पश्चात उन्होंने पार्टी से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर कार्यकर्ताओं से चर्चा भी किया। गुरुवार को इस विषय पर विज्ञप्ति जारी करते हुए कपिलकांत नाग ने बताया कि दुर्ग में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से हुई मुलाकात का मुख्य उद्देश्य था कि आपसी मतभेद और गुटबाजी से परे होकर हम सभी को एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य कर संगठन को मजबूती प्रदान करना है साथ ही छत्तीसगढ़ में पुनः का ग्रेस की सरकार स्थापित करना है। वही कार्यकर्ताओं ने भी हमारी बातों पर समर्थन देते हुए आश्वसन दिया कि हम सभी एक होकर कार्य करेंगे तथा आगामी विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस अपनी अहम भूमिका निभाते हुए समूचे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को जीत दिलाना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान कपिलकांत नाग के साथ कांकेर युवा कांग्रेस के प्रभारी श्रीपाल कटारिया भी मौजूद रहे।
आगामी विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका अदा करेगी छ.ग युवा कांग्रेस की टीम: कपिलकांत नाग
