बिलासपुर: बिलासपुर जिले के पुलिस विभाग में पद का रुआब व कानून का धौंस देकर अवैध वसूली का खेल जोरो ओर चल रहा है। इसी तरह अवैध वसूली करने का एक मामला मस्तूरी थाने के प्रधान आरक्षक अशोक मिश्रा व कांस्टेबल कमलेश्वर शर्मा का सामने आया है ग्रामीणों की शिकायत के एसपी ने तत्काल वसुलीबाज प्रधान आरक्षक और आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया।
गौरतलब हो कि प्रधान आरक्षक अशोक मिश्रा जिस भी थाने में पदस्थ रहा उस थाने से इन हेड कांस्टेबल की शिकायतो की लंबी कतार लग जाती है ,हेड कांस्टेबल की सेटिंग इतनी जबरदस्त है कि कुछ दिनों लाइन में गुजारने में बाद अपनी पहुच लगाकर फिर किसी मलाईदार थाने में विराजमान हो जाता है वही मस्तूरी थानाक्षेत्र के ग्रामीणों ने एसपी से लिखित शिकायत की है कि प्रधान आरक्षक अशोक मिश्रा और आरक्षक कमलेश्वर मिश्रा गाँव मे जाकर आय दिन जबरन वसूली और ग्रामीणों को परेशान करते थे विरोद करने पर एसपी के करीबी होने का धौंस दिखाकर ग्रामीणों को तंग करते थे और वसूली करते थे फिलहाल ग्रामीणों की शिकायत पर एसपी दीपक झा ने हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है ये खबर सुनकर ग्रामीणों ने ख़ुसी जाहिर कर एसपी का धन्यवाद दिया है

