रायपुर : केन्द्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर की उपायुक्त सुश्री चंदना मंडल ने सहायक आयुक्त द्वय श्रीमती बिरजा मिश्रा एवं अशोक कुमार मिश्रा तथा प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिंज की गरिमामयी उपस्थिति में वर्चुअल मोड में क्षेत्रीय योगा ई-न्यूज लेटर का विमोचन किया । सहायक आयुक्त अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि 15 जून से 21 जून तक रायपुर संभाग के सभी केन्द्रीय विद्यालयों में योगा सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । इस आयोजन के अंतर्गत योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास एवं प्रदर्शन छात्रों , शिक्षकों एवं अभिभावकों द्वारा पूरे मनोयोग से किया गया | संभाग के सभी विद्यालयों में आयोजित योग के विभिन्न आसनों एवं गतिविधियों को इस ई-न्यूज लेटर में एक जगह संकलित करने का प्रयास किया गया है | इसके संकलन में श्री संजय बिसेन स्पोर्ट्स टीचर सहित संभाग के सभी स्पोर्ट्स टीचरों का विशेष योगदान है | उपायुक्त सुश्री चंदना मंडल ने अपने उद् बोधन में कहा कि इस भाग- दौड़ भरी ज़िन्दगी में जब सभी इंसान शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशानी से गुजर रहा है, ऐसी स्थिति में हमें योग से शारीरिक एवं मानसिक ऊर्जा मिलती है | योग हमें तनाव से मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका निभाता है | इसलिए हमें योग को अपने दिनचर्या में शामिल कर लेना चाहिए | विमोचन कार्यक्रम को सफल बनाने में बी.डी मानिकपुरी , तनवीर अहमद , भूपेंद्र श्रीवास्तव तथा रवि देवांगन का विशेष योगदान रहा |
केंद्रीय विद्यालय रायपुर संभाग की उपायुक्त सुश्री चंदना मंडल ने योगा ई- न्यूज लेटर का विमोचन किया
