प्रांतीय वॉच

कलेक्टर ने डौण्डी और डौण्डीलोहारा में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालन हेतु चयनित स्थानों का लिया जायजा

Share this

सन्नी खान/बालोद : कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डी और डौण्डीलोहारा में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालन हेतु चयनित स्थानों का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने डौण्डी में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालन हेतु स्कूल भवन में कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने स्कूल मंे प्रवेश द्वार निर्माण, बाउण्ड्रीवाल निर्माण, खेल मैदान, आॅडिटोरियम, प्रयोगशाला कक्ष, अध्यापन कक्ष, रैम्प, शौचालय आदि निर्माण हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल भवन का रंगरोगन बेहतर हो। कलेक्टर ने स्कूल मे निर्माणाधीन सभी कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने डौण्डीलोहारा में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालन हेतु वहाॅ भी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला भवन तथा परिसर का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने वहाॅ अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री टोप्पो सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी आदि मौजूद थे।

कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर कोण्डे पावर हाउस दल्लीराजहरा में ओपीडी संचालन हेतु निरीक्षण कर जायजा लिया
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कोविड केयर सेंटर कोण्डे पावर हाउस दल्लीराजहरा में ओपीडी संचालन हेतु आज भवन का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने वहाॅ शीघ्र ही ओपीडी शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि कोविड के मरीज आने पर उनका कोविड केयर सेंटर में इलाज होगा। ओपीडी में आम नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। कलेक्टर ने ओपीडी में चिकित्सक सहित अन्य स्टाॅफ की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने ओपीडी तथा कोविड केयर सेंटर में आने जाने के लिए अलग-अलग दरवाजा बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बी.एस.पी. के अधिकारी से भी चर्चा की। इस अवसर पर नगर पालिका दल्लीराजहरा के अध्यक्ष श्री शिबु नायर, मंत्री प्रतिनिधि श्री पीयुष सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.जे.पी.मेश्राम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. भूमिका वर्मा, डाॅ. ग्लेड, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री टोप्पो सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *