विजय चौबे/देवकर : नगर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्म ऋतु के समापन एवं वर्षा ऋतु के आगमन के साथ ही जुड़वास का कार्यक्रम पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया । ज्ञात हो कि नगर के निवासीयो में वर्षों से जुड़वास मनाने की परंपरा चली आ रही है, तीव्र गर्मी से शीतलता की प्राप्ति के लिए एवं आम जनों के सुख शांति एवं स्वास्थ्य लाभ के लिए मां शीतला में विधिवत पूजा अर्चन कर माता से शीतलता की कामना नगर वासियों के द्वारा की जाती है , इसी क्रम में आज भी मां शीतला जुड़वा समिति के तत्वाधान में , यह कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप मेंकिया गया, समिति के द्वारा प्रातः शीतला मंदिर से पूरे नगर में बाजा गाजा के साथ कलश यात्रा निकाली गई , जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया । कलश यात्रा के साथ साथ खेल जवारा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसका नगर के लोगों ने आनंद लिया । इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों के द्वाराऑर्केस्ट्रा टीम के माध्यम से माता का भजन कलश यात्रा के साथ देखने को एवं सुनने को मिला । जुड़वा स के अवसर पर नगर के सभी लोग शीतला मंदिर पहुंचकर नारियल एवं फूल चढ़ाकर माता शीतला से, अपने और अपने परिवार के कुशल क्षेम एवं स्वास्थ्य लाभ का भी काम ना किया । इस अवसर पर शीतला जुड़वास समिति के द्वारा मंदिर परिसर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जो देर रात तक चलता रहा स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद उठाया ।
- ← …तो धरती पर आने वाली भयंकर बाढ़ की वजह बनेगा चांद का डगमगाना, नासा ने किया आगाह
- रुआब व कानून का धौंस देकर अवैध वसूली: एसपी का करीबी बताकर ग्रामीणों से वसूली, वसुलीबाज हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को एसपी ने किया लाइन अटैच →