रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने निगम मंडल आयोग में नियुक्ति के लिए आदेश जारी कर दिया है. लंबे समय से ये सूची लटकी हुई थी. शुरुआती ढाई साल में 29 निगम-मंडलों में नियुक्तियां हुई थीं. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को निगम-मंडलों में बची हुई नियुक्तियों की सूची जारी करने के लिए कहा गया था. आलाकमान से मुहर लगने के बाद सूची जारी की गई है. बता दें कि सूर्यमणि मिश्रा रायपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. जबकि राजेंद्र पप्पू बंजारे रायपुर विकास प्राधिकरण के सदस्य बनाए गए हैं.
बड़ी खबर: आयोग, निगम और मंडल की एक और सूची जारी, जितेंद्र मुदलियार समेत इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

