प्रांतीय वॉच

भूमिपूजन के बाद सीसी रोड निर्माण के लिए विधायक ने दिए साढ़े 8 लाख रूपए

Share this

तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : ग्राम पंचायत ढारा के आश्रित ग्राम रानीगंज में गौठान एवं सरस्वती मंच का भूमिपूजन विधायक व अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेष्वर बघेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। पंचायत पदाधिकारी एवं ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया। भूमिपूजन पंडित पंकज शर्मा ने मंत्रोच्चार कर कराया। कांग्रेस नेता सामसाय टांडेकर व सरपंच राजेन्द्र जंघेल ने पुराना बिजली ऑफिस से पुरानी बस्ती तक सीसी रोड निर्माण की मांग रखी। विधायक बघेल ने सीसी रोड के लिए 8ण्50 लाख देने की घोषणा की। साथ ही कांग्रेस नेता सामरत साहू के परिवार से मिलने छपारा गए और अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा सामरत साहू सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और उनके बताए रास्ते पर चलने एवं परिवार को जोड़कर रखने कहा। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस डोगरगढ ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश सिन्हाए जिला कांग्रेस कमेटी संयुक्त महामंत्री कमलेश वर्माए सरपंच राजेंद्र जंघेलए जनपद वन सभापति दिनेश ठाकुरए गौठान समिति सभापति जनपद पंचायत डोगरगढ प्रतिनिधि राजू वर्माए ब्लॉक उपाध्यक्ष सामसाय टानडेकरए महामंत्री राजू राजपूतए पंचराम चंदेलए हेमंत जैनए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोकुल वर्माए छबीलाल कोसाए संतोष हठिलेए गौतम वर्माए नंदू वर्मा एहीरा साहूए झरेन्दरा साहूए वेदप्रकाश राजेकरए पारस टानडेकरए नंदू वर्माए उपसरपंच प्रभात वर्माए पंच एम बाई साहूए राम कुमार सेनए धनीराम उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *