प्रांतीय वॉच

प्राध्यापक और कर्मचारी नियमित रूप से कॉलेज में उपस्थित हों : प्रभारी सचिव

Share this
  • अवकाश स्वीकृति में निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की
जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा सचिव और जिले के प्रभारी सचिव धनंजय देवांगन ने तहसील मुख्यालय बलौदा के डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्राध्यापकों और कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राध्यपक और कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। प्राचार्य द्वारा अवकाश स्वीकृति में निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। श्री देवांगन ने कहा कि अवकाश स्वीकृत करने में निर्धारित प्रक्रिया का कड़ाई से पालन करें। कालेज में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को अनुशासित रखने के लिए अवकाश स्वीकृति में निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना  आवश्यक है। श्री देवांगन ने परिसर का निरीक्षण कर सौंदर्यीकरण एवं वृक्षारोपण के संबंध में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान, महाविद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *