गरियाबंद। छत्तीसगढ़ गुजराती एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री तरुण मेहता ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि गरियाबंद जिले के लोकप्रिय, मिलनसार, सहयोगी व शांत स्वभाव के सक्रिय समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री किरीट भाई ठक्कर को छत्तीसगढ़ गुजराती एकता मंच में “प्रदेश उपाध्यक्ष” नियुक्त किया गया है।उन्होंने आशा व्यक्त की है किरीट भाई की नियुक्ति से गरियाबंद जिले के गुजराती बन्धुओं में उर्जा का संचार होगा और एकता मंच के माध्यम से क्षेत्र में सामाजिक गतिविधियां बढ़ेंगी, साथ ही मंच को भी श्री ठक्कर के अनुभव का लाभ मिलेगा। किरीट भाई ठक्कर की इस नियुक्ति पर एकता मंच के अनमोल कुमार टांक राजेश व्यास कांजीभाई पारपानी गौरव चावड़ा गिरीश भाई गोवानी , प्रवीण भाई नथवाणी अरविंद भाई सौमैय्या मयूर मनियार भीखूभाई नथवाणी नयापारा -राजिम , हिमांशु साँगानी गरियाबंद ,प्रकाश भाई पटेल मैनपुर , कनक भाई हिंडोचा छुरा आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त की है।
छत्तीसगढ़ गुजराती एकता मंच के किरीट भाई ठक्कर प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त
