क्राइम वॉच

अवैध संबंधों के चलते बेटे ने किया मां के आशिक का कत्ल

Share this
  • पुलिस की तत्परता के चलते चंद मिनटों में ही आरोपी हिरासत में 

विजय चौबे/देवकर: नगर के समीपस्थ ग्राम बुडेरा में, कत्ल का एक मामला सामने आया है । मृतक का नाम दानीराम साहू , पिता भैया लाल साहू बताया जा रहा है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दानी लाल साहू उम्र 45 वर्ष, पिता भैया लाल साहू ग्राम बुडेरा का निवासी है, जिसे उसके खुद के खेत में मृत पाया गया , किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे धार दार हथियार से मौत के घाट उतार दिया था । ग्रामीणों के द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद एडिशनल एसपी बेमेतरा विमल बैस, एसडीओपी बेरला श्रीमती ममता देवांगन, टी आई साजा पांडे जी , फॉरेंसिक टीम दुर्ग एवम डॉग स्क्वायड टीम सहित देवकर चौकी प्रभारी कोसिमा जी अपने पुलिस बल के साथ मौके वारदात पहुंच कर ,रिपोर्ट के आधार पर अपराध कायम कर, घटना की विवेचना शुरू किया , महज कुछ ही घंटों में पुलिस ने मामला को सुलझाने में कामयाबी हासिल कर लिया, विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा श्रीमती ईश्वरी बाई खांडे से पूछताछ किया गया ,जिसमे पता चला की मृतक दानी राम साहू और ईश्वरी बाई खांडे के बीच कुछ समय से अवैध संबंध था, इसी के चलते दिनांक 13/7/21 को करीब 7 बजे दानीराम के साथ उनके बुडेरा स्थित खेत गई, जहां दोनों खेत में रखें ट्रैक्टर ट्राली में सोए थे । इसी बीच मध्य रात्रि को कोदवा निवासी प्रकाश खांडे उम्र 19 वर्ष जो कि अपनी मां ईश्वरी बाई को ढूंढते दानीराम के खेत पहुंचा , शायद ईश्वरी बाई के बेटे, आरोपी प्रकाश खांडे को अपनी मां के अवैध संबंध का भनक पहले से ही था । और इसी शक के चलते वह अपनी मां को ढूंढते दानीराम के खेत जा पहुंचा ,जहां उन्होंने अपनी मां को अपने आशिक दानी राम साहू के साथ ट्रैक्टर ट्राली में एक साथ सोते पाया। दोनों को एक साथ देख कर बेटे का खून खौल उठा , आरोपी प्रकाश ने अपना आपा खोते हुए, अपने पास रखें सरिया से दानी राम साहू पर ताबड़तोड़ वार किया जिसमें , मृतक के सिर और चेहरे में गंभीर चोट आई और उसी के चलते वह वहीं पर ढेर हो गया । पुलिस के अनुसार आरोपी ने मृतक पर करीबन सात से आठ बार वार किया । जिसके चलते उसकी मौत हो गई । बता दें कि आरोपी प्रकाश खांडे ईश्वरी बाई के तीन बेटों एवं दो बेटियों में सबसे बड़ा बेटा है। पुलिस अपराध क्रमांक 0/1 धारा 302 के तहत आरोपी को हिरासत में ले कर आगे की विवेचना कर रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *