- राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न
रविशंकर गुप्ता/अम्बिकापुर : कलेक्टर संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में समपन्न हुइद्य कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी के द्वारा समन्वय समिति के सदस्यों को तंबाकू नियंत्रण हेतु चलाई गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने तंबाकू छोड़ने वाले सदस्यों को तम्बाकू छोड़ने की बधाई दी और आग्रह किया कि दूसरों को भी तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों में धूम्रपान पर शतप्रतिशत प्रतिबंध को प्रभावी बनाने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।
बताया गया कि विगत दिनों चालानी कार्यवाही के दौरान अमानक तंबाकू उत्पाद पाई गई है जिसमें इस बात का उल्लेख नहीं रहता कि वह तंबाकू उत्पाद कितना पुराना है यह स्वास्थ्य के लिए ज्यादा हानिकारक रहता है। तंबाकू उत्पाद का उपयोग न करने व समस्त कार्यालय को कोटपा एक्ट 2003 के तहत् तंबाकू मुक्त बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।समिति के नोडल अधिकरी डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि तम्बाकू मुक्त जिले की निगरानी हेतु केन्द्र से कम्पलाएंस टीम 20 से 25 जुलाई तक जिला भ्रमण की संभावना है। इस दौरान टीम द्वारा विभिन्न कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों का भ्रमण कर धूम्रपान एवं तम्बाकू के उपयोग का जायजा लेगी।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनय कुमार लंगेह, सहायक कलेक्टर स्वेता सुमन, अपर कलेक्टर अमृत लाल ध्रुव, श्रीमती तनुजा सलाम, सुश्री संतन देवी जांगड़े, आयुक्त नगर पालिक निगम प्रभाकर पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
स्ट्रॉन्गरूम का किया गया मासिक निरीक्षण
कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बुधवार को न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कन्ट्रोल रूम में रखे गए ईव्हीएम के कंट्रोल यूनिट सहित विभिन यूनिटों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री संतन देवी जांगड़े राजनैतिक दल के प्रतिनिधि श्री कर्ता राम गुप्ता सहित अन्य प्रतिनिधि एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।