तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नई बिल्डिंग निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। अछोली में प्रस्तावित हॉस्पिटल बिल्डिंग का निर्माण बहुत जल्द षुरू होगा। निर्माण में राषि कम पड़नें पर विधायक व अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेष्वर बघेल ने अपनें विधानसभा क्षेत्र के एलडब्ल्यूई मद की 40 लाख रूपए को नई बिल्डिंग निर्माण में मर्ज करनें का पत्र कलेक्टर को लिखा है। बता दें कि राज्य षासन से स्वीकृत राषि से नई बिल्डिंग का निर्माण संभव नहीं था। जिसके बाद विधायक ने गंभीरता दिखातें हुए एलडब्ल्यूई मद को भी मर्ज करनें की पहल की। बीएमओ डॉ. बीपी इक्का ने बताया कि जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। बहुत जल्द टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण षुरू कराया जाएगा।
- ← अध्यक्ष गौ सेवा आयोग का जिला रायगढ़ एवं बलौदा बाजार- भाटापारा प्रवास
- शहीदों की याद में हनुमान भक्तों ने मेला ग्राउंड में रोपे पौधें, ट्री गार्ड भी लगाया →