बीजापुर। झीरमघाटी नक्सली हमले का मास्टर माइंड विनोद की कोरोना से मौत हो गई है। इस बात की पुष्टि तेलंगाना राज्य के कोत्तामगुड़म पुलिस कप्तान सुनील दत्त ने की है। बताया जा रहा है कि विनोद पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमित हो गया था और उसके साथी जंगल में ही उसका कोरोना का इलाज करा रहे थे। सूत्रों से जानकारी मिली है कि विनोद की कोरोना के चलते मंगलवार की दोपहर में मौत हो गई हैं। यद्यपि माओवादियों की ओर से इस बारे में अभी तक प्रेस को कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है।
झीरमघाटी नक्सली हमले का मास्टर माइंड माओवादी विनोद की कोरोना से मौत
