प्रांतीय वॉच

वनांचल क्षेत्र ग्राम कनेरी में मनाया गया वजन त्यौहार

Share this
तिलकराम मंडावी/डोगरगढ़ : विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कनेरी, वनांचल क्षेत्र में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देश महिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है जिससे बच्चों मैं कुपोषित बच्चों की पहचान हो सकी तथा कमजोर बच्चों के लिए विशेष ध्यान रखते हुए पोषण आहार की व्यवस्था कर उन्हें सुपोषित एवं स्वस्थ बच्चे के रूप में तैयार कर सके इसी दिशा निर्देश के अनुसार आज ग्राम पंचायत कनेरी के आंगनबाड़ी केंद्र में वजन त्यौहार मनाया गया जिसमें डोगरगढ़ जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा मुख्य अतिथि, के रूप में उपस्थित हुए तथा बच्चों विटामिन तथा पौष्टिक युक्ता भोजन देने को कहा जिससे बच्चे स्वस्थ एवं तंदुरुस्त हो सके एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न प्रकार की भाजी जो कि विटामिन से भरपूर है ऐसे भाजी का सेवन करने हेतु सलाह दिया गया वजन त्यौहार कार्यक्रम में  जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा कला राम सोनवानी जनपद सदस्य बल्ला ठाकुर सरपंच प्रतिनिधि नोडल अधिकारी चेतन लाल सिन्हा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तीजन बाई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता डिलेसवरी बाई देवेंद्र बाई सहायिका श्रीमती परागा बाई मितानिन रामेश्वरी ममता लता राधेलाल फेरू  राम रघुवीर होरीलाल श्री राम बजनू राम जंत्री भाई, लोगों की उपस्थिति रही l
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *