प्रांतीय वॉच

अध्यक्ष गौ सेवा आयोग का जिला रायगढ़ एवं बलौदा बाजार- भाटापारा प्रवास

Share this
आषीस जायसवाल/रायगढ : महामंडलेश्वर के पद से विभूषित छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज का दो दिवसीय प्रवास का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है! प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री महन्त जी महाराज 14 जुलाई सन 2021 को सुबह 10:00 बजे श्री दूधाधारी मठ रायपुर से रवाना होकर दोपहर 12:00 बजे विश्रामगृह सरायपाली जिला महासमुंद पहुंचेंगे, दोपहर 1:30 पर उनका आगमन विश्रामगृह सारंगढ़ जिला रायगढ़ होगा इन दोनों ही स्थानों पर वे स्थानीय जनप्रतिनिधि, विशिष्ट जन एवं अधिकारियों से भेंट मुलाकात तथा चर्चा करेंगे। अपरान्ह 3:00 बजे उनका आगमन ठाकुरपाली (गोड़म) विकासखंड सारंगढ़, जिला रायगढ़ होगा यहां पर नवीन गौशाला का निरीक्षण करेंगे, शाम 4:30 बजे वे विकासखंड डभरा जिला जांजगीर चांपा के अंतर्गत स्थित चंद्रपुर पहुंच कर मां चंद्रहासिनी का दर्शन पूजन करेंगे! शाम 5:30 बजे ग्राम खरखेना विकासखंड डभरा पहुंच कर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे, शाम 6:30 बजे उनका आगमन विश्रामगृह डभरा, विकासखंड डभरा जिला जांजगीर चांपा होगा। यहां स्थानीय जनप्रतिनिधि, विशिष्ट जन एवं अधिकारियों से भेंट मुलाकात कर चर्चा करेंगे। शाम 7:30 बजे उनका आगमन शिवरीनारायण मठ होगा। भगवान के दर्शन पूजन के पश्चात रात्रि 10:30 बजे उनका आगमन श्री दूधाधारी मठ रायपुर होगा। इसी तरह 15 जुलाई को सुबह 10:00 बजे दूधाधारी मठ रायपुर से रवाना होकर 11:30 बजे विश्रामगृह बलौदा बाजार जिला बलौदा बाजार -भाटापारा पहुंचेंगे। यहां स्थानीय जनप्रतिनिधि, विशिष्ट जन एवं अधिकारियों से भेंट मुलाकात कर चर्चा करेंगे, 12:30 बजे राधा कृष्ण गौशाला केसडबरी, विकासखंड बलौदाबाजार, जिला बलौदा बाजार- भाटापारा पहुंचकर गौ वंशियों की पूजा-अर्चना करेंगे एवं नवीन सेड का उद्घाटन करेंगे, दोपहर 2:30 बजे उनका आगमन विकासखंड बलौदाबाजार के अंतर्गत स्थित ग्राम ठेलकी होगा, यहां बाड़ा के जीर्णोद्धार के भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होंगे, शाम 5:00 बजे उनका आगमन श्री दूधाधारी मठ रायपुर होगा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *