विजय चौबे/देवकर : सर्व ब्राहमण समाज द्वारा सलधा आश्रम सपाद लक्षेश्वर धाम में 108 ब्राहमण बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार वैदिक मंत्रोच्चार और पूर्ण विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया| सपाद लक्षेश्वर धाम में स्वामी ब्रम्हचारी ज्योर्तिमयानंद महराज के मार्गदर्शन में पंडितों ने मंडपाच्छादन कर विधी-विधान से प्रदेश भर से आये 108 बटुकों का उपनयन संस्कार कराया , इस अवसर पर धूमधाम से गाजे बाजे के साथ बारात भी निकाली गई इस समूहिक यज्ञोपवीत संस्कार में सर्व ब्राम्हण समाज के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा,लेखमणि पांडेय, शिवाकांत तिवारी ,गिरीश दुबे ,किशोर तिवारी ,अविनाश तिवारी, खुलेश्वर उपाध्याय,किसान नेता योगेश तिवारी के अलावा समाज के वरिष्ठजन एवं बटुकों के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे| इस अवसर पर आश्रम में सामूहिक भोज का कार्यक्रम भी रखा गया था |इस कार्यक्रम की सभी ने जमकर सराहना की है |यह सलधा आश्रम का प्रथम बड़ा और सफल आयोजन था| इस उपनयन संस्कार में समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी देखने को मिली, अनेकों ने कहा कि सामूहिक भागीदारी के लिए इस तरह के आयोजन की आवश्यकता है, इस सफल आयोजन के बाद स्वामी ज्योर्तिमयानंद जी ने कहा कि आगे भी इस आश्रम में ऐसे बड़े आयोजन देखने को मिलेगा| गौरतलब है कि यह आयोजन कुछ माह पूर्व रखा गया था किंतु कोरोना काल में इसे स्थगित कर दिया गया था|
सलधा आश्रम में हुआ 108 बटुकों का उपनयन संस्कार

