- देश को कोरोना से बचाने एवं पूरे देश को खुशहाली में लाने हुई प्रार्थना
चिरमिरी/कोरिया (भरत मिश्रा)। भीषण महामारी कोविड से संपूर्ण विश्व की रक्षा करने की प्रार्थना करते हुए भक्तों ने आषाढ़ माह के शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि मे जगन्नाथ रथ यात्रा के अवसर में भव्य रथयात्रा पोड़ी जगन्नाथ मंदिर से निकाली गई। इस मौके पर भव्य रथ में भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र एवं देवी सुभद्रा की मूर्तियों को बैठाकर नगर भ्रमण कराया गया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधी के साथ ही साथ क्षेत्र के श्रद्धालु अतिशय श्रद्धा के वातावरण में शामिल हुये। पुरे देश में आज कई मंदिरों में श्री श्री जगन्नाथ भगवान जी की रथ यात्रा निकाली गई है इसी तर्ज पर चिरमिरी पोड़ी श्री श्री जगन्नाथ मंदिर में भी उड़ीसा के पुरी के तरह यहां भी हर साल रथ यात्रा निकाली जाती है। जब से चिरमिरी में श्री श्री जगन्नाथ भगवान के मंदिर का निर्माण हुआ है तब से रथ यात्रा निकाली जा रहा है। भक्तो के द्वारा श्री श्री जगन्नाथ भगवान की रथ के रस्सी को खिचकर मंदिर प्रंगड़ से पोड़ी चौक तक घूमाया गया भक्तो की संख्या हमेशा की भांति बहुत कम रही लेकिन उत्साह काफी रहा।
इस दिन श्री श्री जगन्नाथ भगवान अपने मंदिर से निकल कर भक्तो को दर्षन देते है । और साथ ही अपने मौसी के घर जाते है। इस तरह से पिछले 35 वर्षो से चिरमिरी में रथ यात्रा निकाली जा रही है। भक्तो का कहना है की भगवान मंदिर से निकल के अपने भक्तों के बीच पहुंचकर उनकी तकलीफों का निवारण करते हैं जिसको देखकर काफी श्रद्धालु इस रथ यात्रा में शामील हुए और रथ को खींचते हुए देश में हो रही कोरोना महामारी से छुटकारा की प्रार्थना करते रहे। इस मौके पर स्थानीय विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल मनेंद्रगढ़,पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, श्रीमती कंचन जायसवाल महापौर चिरमिरी, गायत्री बिरहा सभापति नगर निगम चिरमिरी,वरिष्ठ किसान नेता लखन लाल श्रीवास्तव, पूर्व सभापति कृति वासो रावल, भाजपा नेता संजय सिंह, मंडल अध्यक्ष भाजपा रघुनंदन यादव चिरमिरी ,एमआईसी पार्षद संदीप सोनवानी, सोगरा बेगम, पार्षद राम देव मिंज,पार्षद सुनील कुमार, पूर्व पार्षद बलदेव दास,उत्कल समाज चिरमिरी के साथ अन्य गणमान्य नागरिक महिलाये बच्चे उपस्थित रहे।

