अक्कू रिजवी/कांकेर : अब यह लगभग निश्चित हो चुका है कि 12 तारीख की रात को 12:00 बजे से यात्री परिवहन व्यवसाय समस्त छत्तीसगढ़ में बंद हो जाएगा तथा 12000 वाहनों के पहिए थम जाएंगे। आज कांकेर में भी यात्री परिवहन व्यवसायियों के नेता राजेश खटवानी ने एक प्रेस बयान में स्पष्ट कर दिया है कि यदि आज शाम तक छत्तीसगढ़ सरकार ने यात्री परिवहन व्यवसायियों की मांगे पूरी नहीं की तो निश्चित रूप से 13 तारीख शुरू होते ही कांकेर सहित सारे छत्तीसगढ़ में लगभग 12000 यात्री परिवहन वाहनों के चक्के जहां है वहीं रुक जाएंगे। जिससे लगभग 1,00,000 लोगों की नौकरी और व्यवसाय पर बुरा प्रभाव पड़ेगा, जो इसी व्यवसाय के सहारे जिंदा हैं। आम जनता को भी भारी तकलीफ होगी जो अनेक कारणों से सफर करने पर मजबूर होते हैं , किसी के सुख दुख में भी नहीं जा पाएंगे। छत्तीसगढ़ शासन से आशा की जाती है कि अब भी यात्री परिवहन यूनियन की मांगों को मानकर आम जनता को राहत पहुंचाए।
13 तारीख से यात्री परिवहन वाहनों के चक्के थम जाएंगे

