- NDPS Act के तहत हुई कार्यवाही
आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के बसंतपुर पुलिस की टीम ने उत्तरप्रदेश के तरफ से आ रहे टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल में दो युवकों को नशे के सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रतनलाल डांगी द्वारा सरगुजा रेंज में अवैध मादक पदार्थों को खरीदने एवं बेचने परिवहन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं जिस के परिपालन में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम द्वारा जिले में नशीली दवाइयां के व्यापार परिवहन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने का जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

बलरामपुर जिले के थाना बसंतपुर पुलिस को मुखबीर के जरिए सूचना मिली की उत्तर प्रदेश के बभनी की ओर से दो व्यक्ति मोटरसाइकिल में नशीली दवाइयां लेकर धनवार के रास्ते छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने वाले हैं। सूचना पर एसडीओपी वाड्रफनगर डॉ ध्रुवेश जयसवाल के नेतृत्व में पुलिस थाना बसंतपुर प्रभारी राजकुमार लहरे अपनी टीम के साथ धनवार की ओर रवाना हुए एवं केचवीघाट फुल्लीडुमर के पास कार्यवाही के दौरान एक अपाचे मोटरसाइकिल में आ रहे दो युवक जो संदिग्ध लग रहे थे।

उन्हें रोककर नाम पता पूछे जाने पर मोटरसाइकिल चालक अपना नाम चंदनबाला पिता कैलाश बाला एवं पीछे बैठा युवक अपना नाम दीपक सील पिता पवित्रो सील दोनों निवासी अंबिकापुर का होना बताया। दीपक सील अपने हाथ में एक थैला लिया हुआ था, जिसकी तलाशी लिए जाने पर एक थैले में आरोपी के कब्जे से कुल 191 नग नशे के लिए उपयोग होने वाला इंजेक्शन मिला आरोपियों के द्वारा उक्त नशीले इंजेक्शन के संबंध में कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया गया। NDPS (Narcotics Drugs and psychotropic ) अधिनियम कि धाराओं में हुई कार्यवाही।
आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ धारा 22(ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में बसंतपुर पुलिस ने बताया कि इस दवा का उपयोग आजकल युवाओं में नशे के लिए किया जाता है जो बिल्कुल प्रतिबंधित है।

