प्रांतीय वॉच

कोरर में महंगाई के खिलाफ़ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन

Share this
अक्कू रिजवी/कांकेर : आज वरिष्ठ तथा युवा कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्र के सभी प्रमुख कांग्रेस जनों ने लोकप्रिय नेता वीरेश ठाकुर के नेतृत्व में पेट्रोल पंप जाकर महंगाई के विरोध में जंगी प्रदर्शन किया और मोदी सरकार के खिलाफ़ जमकर नारे लगाए ताली थाली आदि बजाकर उपभोक्ता वस्तुओं की महंगाई का विरोध किया। इस अवसर पर कांग्रेस के वक्ताओं ने कहा कि जब डॉ, मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब दुनिया भर में पेट्रोल महंगा था लेकिन भारत में यहां की सरकार ने उसे कंट्रोल में रखा था और संबंधित टेक्सों में भी राहत दी थी।लेकिन मोदी सरकार ने तो महंगाई को बेलगाम छूट दे रखी है और टैक्सों में भी राहत नहीं दे रहे हैं। पेट्रोल डीज़ल शतक बना चुके हैं और सरसों का तेल दोहरा शतक बना चुका है। फिर भी केंद्र की सरकार को शर्म नहीं आती। यह वही सरकार है जो केंद्र में विपक्ष में थी तब कांग्रेस सरकार द्वारा मात्र 50 पैसे मूल्य वृद्धि करने पर भी आसमान सर पर उठा  लेती थी और धरना प्रदर्शन हड़ताल  कर जनजीवन को ठप कर देती थी। आज पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं तो भाजपा तथा उसके नेता बेशर्मी से इस विषय पर मुंह  सिले बैठे हैं। कोरर के इस ज़बरदस्त धरना प्रदर्शन में उत्साह पूर्वक भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं में सर्वश्री वीरेश ठाकुर हेमंत कुमार ध्रुव अकरम भाई शोएब अहमद नंदकिशोर राठी अनिल राठी गणेश सोनी सहबति बाई सलाम राघवेंद्र राजपूत सुशांत राजपूत सौरभ ठाकुर लालू राठी देवेंद्र यादव तथा अनेक उत्साही युवा कार्यकर्ताओं के नाम उल्लेखनीय हैं।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *