बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : कलेक्टर विनीत नंदनवार ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के आकड़ो पर चिंता जताते हुए कहा कि संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी नोडल अधिकारी और कोविड कार्यों में संलग्न समस्त कर्मचारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। आज सुकमा जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में कोविड संक्रमण नियंत्रण प्रशासन कर प्राथमिकता का विषय है, सभी अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी इमानदारी से बिना किसी लापरवाही के करें। शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को कोविड निर्देशों का नियमित रुप से पालन करवाने और बिना मास्क घूूमने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जाँच नाकों पर सघन चेकिंग के साथ ही अधिक प्रभावित क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित करते हुए, प्राथमिक संपर्क मे आए लोगों का घर ये बाहर ना घूमना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने समस्त विभागों के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के प्रगतिरत निर्माण कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। छिन्दगढ़ ब्लाक में सहकारी बैंक के शिघ्र संचालन प्रारंभ करने के लिए श्री गौरव शर्मा को निर्देशित किया। आगामी धान खरीदी के लिए अभी से बारदाना की व्यवस्था सुनिश्चित करने, एकत्र कर सुरक्षित भण्डाराण के लिए कहा। उन्होने राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान भूमि सीमांकन के प्रकरणों की जानकारी ली ओर लंबित प्रकरणों को शिघ्र निराकृत करने के निर्देश तहसीलदारों को दिए।
चिपुरपाल को आदर्श ग्राम बनाने समन्वय जरुरी
कलेक्टर ने छिन्दगढ़ विकासखण्ड के ग्राम चिपुरपाल को आदर्श ग्राम के रुप में स्थापित करने के लिए कहा कि समस्त विभाग को समन्वय से कार्य करने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग वहाँ कुपोषण और एनिमिया को दूर करने के लिए संकल्पित हो कर कार्य करें। इसी प्रकार कृषि विभाग कृषकों को द्वीफसल लेेने के लिए प्रोत्साहित करें और धान के बदले अन्य फसल लेने वाले कृषकेां को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदाय करें। शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए स्कूलों का संचालन बेहतर तरीके से करें। स्वच्छता बनाए रखने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करें।

