- बिंद्रावन गौ तस्करी के मामले मे कांग्रेस पदाधिकारी की भूमिका संदेहास्पद
रवि सेन/बागबाहरा : भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जसराज(बाला)चंद्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आज महासमुंद जिले मे कांग्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी के अन्तर्गत बने गौठान के फ्लाप होने के कारण गौवंशों के अवैध तस्करी का मामला बढते जा रहा है । आज जिले के गौठान बिना गौवंश के खाली पडे है । रोजाना लगातार महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक और बागबाहरा ब्लॉक के ओडिशा सीमा से लगे गांवों से सैकड़ों गौवंशों का अवैध रूप से तस्करी किया जा रहा है । गौ तस्करों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें पुलिस का भय बिल्कुल नहीं है । यह एक चिंतनीय विषय होने के साथ ही एक गम्भीर सवाल खडे करता है कि इस गोरख धंधे को किसका संरक्षण प्राप्त है ? जसराज(बाला)चंद्राकर ने प्रदेश सरकार की रोका छेका अभियान पर भी सवाल खडे करते हुए कहा कि यह अभियान महासमुंद जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश मे फेल हो गया है । आज रोका छेका अभियान केवल कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के फोटो खिचाने का अभियान प्रतीत हो रहा है । आज सैकड़ों पशुओं को सडकों मे घूमते देखा जा सकता है जिसके कारण अनेक दुर्घटनाएं भी घट रही है तथा भारी जानमाल का भी नुकसान हो रहा है । अवैध गौ तस्करी के बढते मामले को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम बिंद्रावन मे गौ तस्करी का एक मामला सामने आया , जिसका वीडियो सोशल मीडिया मे चल रहा है । जिसमें देशी नस्ल की 300-400 की संख्या मे गौवंशों का अवैध रूप से तस्करी करके ओडिशा ले जाया जा रहा था । जिसका विरोध करके गांव के कुछ युवा साथियों द्वारा तस्करी को रोकने का प्रयास किया गया जिस पर कांग्रेस के एक पदाधिकारी द्वारा गौ तस्करों की मदद करते हुए उन्हें गौवंशों के साथ ओडिशा सीमा मे दाखिल कराया गया । जसराज(बाला)चंद्राकर ने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या अवैध रूप से चल रहे गौ तस्करी के कारोबार को कांग्रेस पदाधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है ?

