तापस सन्याल/भिलाई : नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर से लेकर पार्षद अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ की आंगनबाड़ियों में बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन के लिए उत्साह के साथ वजन त्यौहार मनाया जा रहा है. जिसमें यह देखा जाता कि बच्चों का सही तरह से विकास हो रहा है कि नहीं अर्थात उम्र के साथ वजन बढ़ रहे हैं तेरी इसी तरह वजन त्यौहार मनाया जा रहा है इसी तर्ज पर नगर निगम भिलाई चरोदा की पार्षद किरण राजू नायडू ने भी आंगनबाड़ी जाकर यह मुआयना किया l
चरोदा में उत्साह के साथ मनाया जा रहा वजन त्यौहार

