प्रांतीय वॉच

अंचल बन रहा अवैध कारोबार का अड्डा सटटा जुआ शराब बेरोकटोक

Share this

कमलेश रजक/मुंडा : पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत छेरकापुर दतान अमेरा कोदवा वटगन गातापार रामपुर सोनारदेवरी रोहासी में रोजाना 5 लाख से अधिक का सटटा पट्टी खुलेआम लिखा जा रहा है वही पलारी क्षेत्र में अवैध कारोबारियों का हौसला लगातार बुलंद होते जा रहा है जिले में सबसे ज्यादा अवैध कारोबार पलारी अंचल में बेरोकटोक चल रहा है यहां सिर्फ अवैध शराब गांव गांव नही बिक रहा यहां तो खुलेआम सटटा लिखा जा रहा जिसमे गांव के छोटे बच्चों से लेकर युवा बुजुर्ग 1 रुपए के बदले 80 रुपये पाने के लालच में घरो का चावल बेचकर दाव लगा रहे और बर्बाद हो रहे है मगर इस अवैध कारोबार को न कोई रोकने वाला है न टोकने वाला है जबकि पुलिस महज खाना पूर्ति के लिए कभी कभी छोटी मोटी कार्यवाही कर अपना फर्ज का इतिश्री कर देते है ।

,,पलारी अंचल में खुलेआम अवैध कारोबार फल फूल रहा है : पलारी थाना के ग्राम गातापार ,रोहांसी, अमेरा ,दतान ,संडी ,सकरी प ,ओडान , अछोली ,रामपुर ,कोदवा ,देवसुन्दरा जैसे बड़े बड़े गांवो में खुलेआम सटटा पट्टी लिखा जा रहा है मजेदार बात तो ये है कि सटटा लिखने वाले और खाईवालों का पुलिस से तगड़ी सेटिंग होने से ये लोग खुलेआम चौक चौराहों में सट्टा लिखते है और पुलिसिया कार्यवाही नही होने का गारेंटी देकर वे लोग दो नम्बर के काम को एक नम्बर में करते है जिससे सटटा खेलने वालो की सख्या लगातार बढ़ रही है ।

,,एक एक लिखने वालों के पास 50 हजार से अधिक का पट्टी : आक्रोशित ग्रामीण जगदीश साहू लक्की वर्मा महेंद्र राजेश लेखराम सन्तोष गोपेश चंद्रिका देवेंद्र शशि रमेश लोकेश यदु भोला वर्मा मनोज वर्मा संजय विजय उमेश ,शीतल रामरतन नूतन दीपक वर्मा, सुरेंद्र कुंदन बल्ला महेश संतोष आदि का कहना है की प्रतिदिन एक एक गांव में 50 हजार से अधिक का सटटा पट्टी लिखा जा रहा वही जिस तरह खुलेआम सटटा लिखा जा रहा वो बैगर किसी सरक्षण के सम्भव भी नही क्योकि सटटा लिखने वालो की सख्या दर्जन भर से ज्यादा जो सटटा पट्टी लिख रहे है अंचल में रोज 5 लाख से अधिक का सटटा पट्टी लिखा जा रहा मगर इस को रोकने का कोई प्रयास नही होना भी पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है ।आखिर ये सब खुलेआम कैसे चल रहा है ।

,,होटल ढाबो में बिक रहा शराब : पलारी थाना अंतर्गत आसपास के गांवों में संचालित होटल ढाबा में शराब बेची और पिलाई जा रही है वही चखना सेंटरो में भी शराब पिलाने और बेचने का काम हो रहा है पलारी थाना के ग्राम अमेरा , छेरकापुर ,कोदवा, संडी ,रोहांसी ,खरतोरा गोंडा वटगन ओडान ,दतान में होटलों और ढाबो में खुलेआम शराब बेची और पिलाई जा रही है जिससे सबसे ज्यादा मुख्य मार्ग में देर रात तक खुलने वाले होटलों में शराब बेची और पिलाई जाती है जहाँ रात भर पुलिस की गाड़ी पेट्रोलिंग भी करती है पर कार्यवाही कुछ नही होती।

अवैध कारोबरियो को बक्सा नही जाएगा नविदिता पाल एडिशनल एसपी : वही इस सम्बंध में बलौदा बाजार की एडिशनल एसपी नविदिता पाल ने कहा कि उनको इसकी जानकारी नही है अगर सटटा लिखने और होटलों में शराब बेची या पिलाई जा रही हो तो इस पर कार्यवाही की जाएगी कोई भी अवैध कारोबार को फलने फूलने नही दिया जाएगा ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *