प्रांतीय वॉच

ग्रामीण सहित देवकर नगर के कुछ लोग डंप कर रखे है लाखो रुपए के चोरी की रेत, खनिज विभाग जानकर कर भी कर रही है अनदेखा

Share this

विजय चौबे/देवकर : नगर पंचायत देवकर सहित डगानिया के रेत माफियाओं के द्वारा लाखों रुपए का रेत का सड़कों के किनारे एवम देवकर नगर के विभिन्न स्थानों में रखे जाने की जानकारी मिल रही हैं ।ज्ञात हो कि कुछ दिनों से ,अखबार की सुर्खियों में नगर के समीपस्थ ग्राम डगनिया में रेत चोरी का मामला प्रमुखता से प्रकाशित की जा रही थी , प्रकाशित खबरों में लिखा गया है ,की ग्रामीणों की शिकायत पर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए हाईवा को जप्त कर अवैध खनन रोका गया है ।बता दें कि जिन ग्रामीणों के द्वारा खनिज विभाग को रेत चोरी करने की या अवैध रेत खनन करने की शिकायत की गई है ।ग्राउंड जीरो पर जाकर जब पत्रकारों की टीम ने जायजा लिया,तो कुछ गांव वालों ने बताया की जिन लोगों ने खनिज विभाग को अवैध खनन होने की शिकायत और जानकारी दी है ,दरअसल उन्हीं लोगों के द्वारा विगत कई वर्षों से शिवनाथ का सीना चीरा जा रहा है ,उन लोगों के लिए यहां की रेत सोने से कम नहीं है, यह वे लोग हैं, जो रोजाना उस घाट से रेत की चोरी करते हैं । और आसपास सप्लाई करते हैं । उन्होंने बताया चोरी के रेत के बदौलत लाखों की मिल्कियत बना लिए है ।जो लोग खुद को ईमानदार साबित करने के लिए, खनिज विभाग को अवैध खनन की जानकारी दे रहे हैं, ऐसे लोगों के द्वारा ही गांव में अवैध रेत़ का भंडारण अपने गांव के सड़कों के किनारे पर कर रखा है ।लोगों ने बताया की उक्त घाट पर रेत खनन करना अवैध है, लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा एवं नगर पंचायत देवकर के कुछ रेत चोरों के द्वारा लगातार ट्रैक्टरों के माध्यम से कई वर्षों से लगातार चोरी की जा रही है ।
इन लोगो के द्वारा ट्रैक्टर को कृषि कार्य के लिए खरीदा गया है ,लेकिन उस ट्रैक्टर से इनके द्वारा अवैध रेत कि चोरी लगातार की जा रही है ।खनिज विभाग बेमेतरा के द्वारा ऐसे लोगों पर आखिर दरियादिली क्यों दिखाई जा रही है, आखिर खनिज विभाग बेमेतरा को यह सब दिखाई क्यों नहीं दे रहा है ।खनिज विभाग के अधिकारी कई बार उक्त घाट का दौरा कर चुके हैं, एवं दिखावे के लिए एक दो बार प्रकरण बनाये है, क्या इन अधिकारियों को ग्रामीणों के द्वारा डंब किए गए सड़कों के किनारे की रेत दिखाई नहीं देती ,क्यों अधिकारी इस पर कार्यवाही नहीं करते, पूर्व में जानकारी के अनुरूप पंचायत के हस्तक्षेप के बाद एक बार विभाग के द्वारा डम्प किए गए रेत को बरामद करने की कार्रवाई की गई थी ।लेकिन उसके बाद फिर ग्रामीण वही रवैया अपनाते हुए रोजाना अवैध रेत खनन कर विभिन्न स्थानों में फिर से डंप करने का कार्य जारी रखा है ।नगर पंचायत देवकर के कुछ रेत चोरों के द्वारा भी नगर के , विभिन्न स्थानों में अवैध रेत खनन कर भंडारण किया गया है ,क्यों खनिज विभाग इन चोरों पर कार्यवाही नहीं कर रही है ,ऐसा प्रतीत होता है कि अवैध रेत के खनन में खनिज विभाग और चोरों की मिलीभगत है, शायद इसी के चलते इनके अवैध भंडारण पर खनिज विभाग की अब तक नजर नहीं पड़ी ।इस बारे में खनिज अधिकारी बेमेतरा रश्मि ठाकुर जी से जब जानकारी लिया गया , तब उन्होंने अवैध भंडारण की जानकारी होने से इनकार करते हुए इन अवैध रेत भंडारण करने वाले रेत चोरों पर जल्द कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया ।इधर अवैध रेत चोरों को जब गांव में पत्रकारों के आने एवं अवैध रेत भंडारण का वीडियो बनाने की खबर मिली तो उनके द्वारा आज सुबह से ही अपने भंडारण किए गए रेत को अन्यत्र शिफ्टिंग करने का काम शुरू कर दिया गया ,जानकारी मिल रही है उक्त बात की जानकारी देने जब एसडीएम बेरला ,एवम खनिज विभाग को फोन लगाया गया लेकिन उनके द्वारा फोन उठाया ही नही गया । कुछ कथा कथित नेताओं के द्वारा जो अपनी राजनीति चमकाने के लिए ग्रामीणों के साथ जाकर अवैध रेत के खिलाफ बयान बाजी करते हैं, उन्हीं तथाकथित छूट भैया नेता ग्रामीणों के द्वारा किए जा रहे चोरी को वैध बताते नजर आ रहे हैं,खैर यह तो अपनी अपनी योग्यता पर निर्भर करता है ।खनिज विभाग के द्वारा इन माफियाओं के खिलाफ आखिर क्यों दरियादिली दिखाई जा रही ।क्यों ग्रामीण अवैध रेत खनन को अपनी आजीविका समझ बैठे है और लाखों की कमाई कर रहे हैं।
खनिज विभाग द्वारा तत्काल ऐसे लोगों पर कार्यवाही कर इनके द्वारा भंडारण किए गए अवैध रेत को जप्त करने की कार्यवाही किया जाना चाहिए ।

:- अवैध रेत भंडारण की जानकारी नहीं थी अगर अवैध भंडारण किया गया है , तो निश्चित तौर उन्हें जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी ।

-रश्मि ठाकुर जिला खनिजअधिकारी बेमेतरा

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *