प्रांतीय वॉच

आवारा पशु बन सकते हैं बड़ी दुर्घटना का कारण

Share this
विजय चौबे/देवकर : नगर पंचायत देवकर के अंतर्गत मुख्य सड़क मार्ग पर आजकल जगह जगह आवारा पशुओं की भरमार देखने को मिल सकता है, जिसके चलते बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता । नगर के विभिन्न मुख्य मार्गों में गाय भैंस भारी संख्या में बैठे नजर आते हैं, जिसके चलते दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है । दिन में तो दिखाई देती है, लेकिन रात में कभी-कभी दिखाई नहीं दिए जाने के कारण बड़ी घटनाएं अक्सर सुनाई देती रहती है ।
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा रोका छैका अभियान के माध्यम से सतत किसानों को, गोधन स्वामियों को, एवं पशुधन स्वामियों को ,अपने अपने मवेशियों को कम से कम बारिश एवं फसलों के दिनों में या अन्य दिनों में भीअपने अपने घरों में या फिर सरकार द्वारा बनाए गए गौठान मैं रखने की अपील सतत की जा रही है, लेकिन लोगों के समझ में शायद सरकार की बातें नहीं आ रही , जिसके चलते  पशुये मुख्य मार्ग में झुंड बनाकर बैठे देखे जा सकते हैं ।
क्षेत्र के सभी पशुधन स्वामी अगर इस बात को गंभीरता से लेते हुए अपने अपने पशुओं को अपने अपने घरों में रखना सुनिश्चित करते हैं तो निश्चित तौर पर सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को  रोका जा सकता है ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *