खरसिया ब्यूरो (विकास ज्योति अग्रवाल ) | शिवसेना विधानसभा अध्यक्ष पिंटू यादव के नेतृत्व में आज देश में बढ़ती महंगाई का खरसिया इकाई के शिवसैनिकों ने किया विरोध। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में शिवसेना ने आज शुक्रवार को खरसिया रेस्ट हाउस के सामने विरोध प्रदर्शन किया। शिवसैनिकों ने कहा कि बढ़ती महंगाई के चलते आम लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम से लोगों की जेब ढीली हो रही है। घरेलू बजट भी बिगड़ने लगा है। इसे लेकर ही शिवसैनिक महंगाई का विरोध कर रहे है। रोहित मरावी राहुल मरावी, प्रिंस वर्मा, गपू राठौर, किशन ,विकाश डनसेना यदु साहू, अरुण सारथी, अमित बघेल,अर्जुन जाधव, दीपक निषाद, दीपक चिंटू, राजू गवेल प्रशांत दीवान, आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।
- ← एससी मोर्चा नवागढ़ मण्डल की कार्यकारणी घोषित, महामंत्री बने सुभाष व चित्रसेन
- ग्रामीण से मोबाइल लूटपाट करने वाले आरोपी और लूट के मोबाइल खरीददार को पुलिस ने किया गिरफ्तार →