प्रांतीय वॉच

नशीली दवाइयों का अवैध रूप से व्यवसाय करने वाले लोगों के विरुद्ध एक के बाद एक की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही

Share this

धमतरी ब्यूरो (नरेश राखेचा ) | नशीली दवाइयों का अवैध रूप से व्यवसाय करने वाले लोगों के विरुद्ध एक के बाद एक की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही

* योजनाबद्ध तरीके से की गई कार्यवाही से प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की तस्करी का खुलासा

* गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में श्रृंखलाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम देना किया स्वीकार

* ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की सप्लाई करते अलग-अलग स्थानों से 03 आरोपी गिरफ्तार

* आरोपी घूम-घूम कर करते थे नशीली प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री व तस्करी

* पृथक-पृथक स्थान से बड़ी मात्रा में किया गया प्रतिबंधित नशीली दवाई जप्त, प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की कुल कीमत लगभग 1,60,680/-रुपये*

* आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में पृथक-पृथक एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(C) के तहत की गई कार्यवाही

* नशा का व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध धमतरी पुलिस का अभियान लगातार रहेगा जारी | पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने नशीले पदार्थों के क्रय-विक्रय व तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं इस प्रकार के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना-चौकी प्रभारियों को दिए। साथ ही बेसिक पुलिसिंग हेतु कार्य योजना तैयार कर सघन चेकिंग अभियान चलाकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने सख्त निर्देश दिए हैं।

 

उक्त निर्देश के परिपालन में धमतरी पुलिस के द्वारा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों एवं संदेहियों को चिन्हित कर अभियान चलाकर लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस के द्वारा मुखबिर सूचना पर अलग-अलग स्थानों से प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बिक्री व तस्करी करने वाले आरोपियों को रंगे हाथ पकड़कर एनडीपीएस एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है। धमतरी जिले में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की इतनी बड़ी मात्रा में खरीदी बिक्री करने का मामला प्रकाश में आया।

* अपराध क्रमांक* 271/21

धारा 21(C) एनडीपीएस एक्ट

*संक्षिप्त विवरण* – दिनांक 09/07/2021 को मुखबिर से थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि रुद्री रोड सेंट मैरी स्कूल के पास घनेंद्र कुमार देवांगन नामक व्यक्ति होंडा शाइन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 05 आर 6898 में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बिक्री करने आ रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के दिशा निर्देश पर कोतवाली पुलिस स्टाफ सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने रवाना हुए। कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई। संदेही होंडा शाइन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 05 आर 6898 चलाते हुए एक व्यक्ति आने पर रोककर पूछताछ किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम घनेंद्र कुमार देवांगन निवासी महिमा सागर वार्ड धमतरी बताया, जिसके मोटरसाइकिल के टंकी के ऊपर सफेद प्लास्टिक थैला में सामान रखे मिला, जिसकी विधिवत तलाशी लेने पर प्रतिबंधित नशीली दवाई का 23 नग डिब्बा मिला। डिब्बे में NRX Dicyclomine hydrochloride Tramadol hydrochloride Acetaminophen capsule Spas Tramcan plus लिखा था। प्रत्येक डिब्बा में 6 पत्ता नीले रंग का व प्रत्येक पत्ता में 24 नग कैप्सूल, कूल 138 पत्तों में 3312 नग कैप्सूल कीमती ₹21600/- बरामद किया गया। तत्पश्चात मौके पर औषधि निरीक्षक श्री संदीप कुमार सूर्यवंशी एवं श्रीमती निकिता श्रीवास्तव को बुलाया गया, जिन्होंने बरामद उक्त दवाइयों को प्रतिबंधित नशीली दवाइयां होना बताएं। उक्त प्रतिबंधित दवाइयों के संबंध में पूछताछ करने पर घनेंद्र देवांगन ने लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से लुक छिपकर प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री करना स्वीकार किया। जिस पर गवाहों के समक्ष बरामद किए गए सभी प्रतिबंधित दवाइयों सहित होंडा शाइन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 05 आर 6898 को जप्त कर मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

* गिरफ्तार आरोपी का नाम*- घनेन्द्र कुमार देवांगन पिता दामोदर राम देवांगन उम्र 26 वर्ष साकिन महिमा सागर वार्ड तालाब पार धमतरी थाना कोतवाली जिला धमतरी

* अपराध क्रमांक 272/21 धारा 21(C) एनडीपीएस एक्ट

* संक्षिप्त विवरण – दिनांक 09/07/2021 को मुखबिर से थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सिहावा रोड फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के पास मोटरसाइकिल पैशन प्रो क्रमांक सीजी 04 एच एक्स 2418 में रायपुर निवासी संतोष उर्फ राजा मखीजा नामक व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बिक्री करने आ रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस के द्वारा मुखबिर के बताए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई। कुछ समय पश्चात पैशन प्रो क्रमांक सीजी 04 एच एक्स 2418 में संदेही व्यक्ति आने पर रोककर पूछताछ किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम संतोष उर्फ राजा मखीजा पिता पुरुषोत्तम दास मखीजा उम्र 28 वर्ष निवासी महावीर पारा अमलीडीह देवपुरी कुकरेजा फॉर्म हाउस के पास, न्यू राजेंद्र नगर रायपुर बताया, जिसके मोटरसाइकिल के टंकी के ऊपर छोटे-बड़े खाकी रंग के 2 कार्टून रखें मिला, जिसकी विधिवत तलाशी लेने पर प्रतिबंधित नशीली दवाई का 40 पैकेट मिला। जिसमें NRX Dicyclomine hydrochloride Tramadol hydrochloride Acetaminophen capsule Spas Tramcan plus लिखा था। प्रत्येक डिब्बा में 6 पत्ता नीले रंग का व प्रत्येक पत्ता में 24 नग कैप्सूल, कूल 240 पत्तों में 5760 नग कैप्सूल कीमती ₹39,080/- बरामद किया गया। मौके पर औषधि निरीक्षक श्री संदीप कुमार सूर्यवंशी एवं श्रीमती निकिता श्रीवास्तव ने बरामद उक्त दवाइयों को प्रतिबंधित नशीली दवाइयां होना बताएं। उक्त प्रतिबंधित दवाइयों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी संतोष उर्फ राजा मखीजा ने लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की अंतर्जिला तस्करी करना स्वीकार किया। जिस पर गवाहों के समक्ष बरामद किए गए सभी प्रतिबंधित दवाइयों सहित मोटरसाइकिल पैशन प्रो क्रमांक सीजी 04 एच एक्स 2418 को जप्त कर मौके पर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी संतोष उर्फ राजा मखीजा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

* गिरफ्तार आरोपी का नाम – संतोष उर्फ राजा मखीजा पिता पुरुषोत्तम दास मखीजा उम्र 28 वर्ष निवासी महावीर पारा अमलीडीह देवपुरी कुकरेजा फॉर्म हाउस के पास, न्यू राजेंद्र नगर रायपुर जिला रायपुर पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का व्यवसाय कर युवा पीढ़ी को नशे का आदि बनाकर कमजोर करने वाले लोगों की परत दर परत चैन का खुलासा करने निर्देशित किया गया। जिस पर उक्त दोनों प्रकरण में पकड़े गए आरोपियों घनेंद्र कुमार देवांगन एवं संतोष उर्फ राजा मखीजा से पृथक पृथक विस्तृत पूछताछ किया गया। आरोपियों ने अमलेश्वर दुर्ग निवासी रोम लाल साहू से उक्त प्रतिबंधित दवाइयां क्रय करना एवं एडवांस पेमेंट करने पर उसके द्वारा धमतरी आकर डिलीवरी करना बताये। साथ ही यह भी बताया कि पूर्व में किए गए ऑर्डर की डिलीवरी करने के लिए रोम लाल साहू धमतरी आने वाला है। उक्त जानकारी मिलने पर तत्काल मोबाइल के जरिए बात करवाया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश में कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आरोपी संतोष उर्फ राजा मखीजा के साथ धमतरी पुलिस ग्राहक बनकर प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की तस्करी करने वाले रोम लाल साहू का इंतजार करने लगे। कुछ समय पश्चात सफेद रंग की होंडा स्कूटी क्रमांक सीजी 04 एलसी 4401 में खाकी रंग का एक बड़ा कार्टून लेकर वह पहुंचा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। विधिवत तलाशी लेने पर रोम लाल साहू द्वारा लाए गए कार्टून में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां NRX Dicyclomine hydrochloride Tramadol hydrochloride Acetaminophen capsule Spas Tramcan plus के 100 पैक डिब्बे सभी में 6 पत्ता कुल 600 पत्तों में 14400 कैप्सूल रखे मिला। जिसे बरामद किया गया एवं घटना में प्रयुक्त होंडा स्कूटी भी जप्त की गई। आरोपी रोम लाल साहू पिता गैंद लाल साहू उम्र 26 वर्ष साकिन घूघवा थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग को अभिरक्षा में लेकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कोतवाली श्री नवनीत पाटिल के नेतृत्व में उप निरीक्षक रमेश साहू, सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र सोरी, प्रधान आरक्षक राकेश मिश्रा, अमित सिंह, आरक्षक दिनेश तुरकाने, नितिन पांडेय, अंकुश नंदा, विकास द्विवेदी, हेमंत सूर्यवंशी एवं महिला आरक्षक माधुरी सोनवानी एवं औषधि निरीक्षक श्री संदीप कुमार सूर्यवंशी व श्रीमती निकिता श्रीवास्तव शामिल रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *