बीजापुर ब्यूरो (समैया पागे ) | जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 09.07.2021 को थाना पामेड़ एवं कोबरा 204 का संयुक्त बल मेहंदीगुड़ा, एमपुर, इंकाल की ओर निकली थी। अभियान के दौरान इंकाल के जंगलों से 01 माओवादी माड़वी गंगा पिता पीड़े उम्र 28 वर्ष साकिन इंकाल थाना पामेड़* को पकड़ा गया । जो थाना पामेड़ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 9.2.2019 को जिड़पल्ली के जंगलों मे पुलिस पार्टी के साथ हुये मुठभेड़ की घटना में शामिल था। पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध दिनांक 10.7.2021 को थाना पामेड़ में विधिवत कार्यवाही उपरान्त रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।
- ← ग्रामीण से मोबाइल लूटपाट करने वाले आरोपी और लूट के मोबाइल खरीददार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- ब्यवहार न्यायाधीश सुश्री अंकिता तिग्गा के उपस्थिति में लोक अदालत की कार्यवाही हुई सम्पन्न | →