प्रांतीय वॉच

ब्यवहार न्यायाधीश सुश्री अंकिता तिग्गा के उपस्थिति में लोक अदालत की कार्यवाही हुई सम्पन्न |

Share this

* लोक अदालत से आम जन मानस को मिली बड़ी राहत  सुविधा अनुरूप लोगो के कर्ज एवं लंबित मामलों से मिली मुक्ति | 

बलरामपुर ब्यूरो (आफताब आलम ) | राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायधीश सिराजुद्दीन कुरैशी के निर्देश पर ब्यवहार न्यायलय बलरामपुर के प्रांगण में न्यायधीश सुश्री अंकिता तिग्गा के उपस्थिति में आयोजन किया गया |लोक अदालत के माध्यम से आम जनता को बड़ी राहत दिलाते हुए आपसी समझौता के योग्य आपराधिक प्रकरण एवं प्रि- लिटिगेशन के लम्बित मामलों का निपटारा कराया गया | जिसमे स्थनीय क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक, विधुत विभाग एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी, पक्षकार गण उत्साह पूर्वक भाग लिए |उपस्थित पक्षकार आपसी समझौता अनुरूप प्रकरण का निपटारा एवं बकाया राशि का सेटलमेंट किये जिससे नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को बड़ी राहत मिली |लोक अदालत के कार्यवाही की शुरुवात करने से पहले माँ सरस्वती के छाया चित्र पर ब्यवहार न्यायधीश सुश्री अंकित तिग्गा के द्वारा दिप प्रज्वलित कर किया गया साथ ही ब्यवहार न्यायधीश सुश्री अंकिता तिग्गा ने लोक अदालत में पहुचे हितग्राहियों को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन करने के मूल उद्देश्य से अवगत कराते हुए बताया कि लम्बित राजीनामा योग्य आपराधिक एवं संछिप्त विचारण के मामलों में आम जनता के समय व श्रम तथा अनावश्यक आर्थिक क्षति से छुटकारा दिलाने तथा छोटे मोटे मामलों को लेकर परेशान रहते है न्यायल का चक्कर लगाते लगाते थक जाते है साथ ही बैंक, नगर पालिका,विधुत विभाग के कर्ज से परेशान रहते है उन सभी परेशानियों को देखते हुए लोक अदालत का आयोजन किया गया है जिसमे आपसी समझौता अनुरूप मामले का निपटारा किया जा सके लोगो को राहत मिल सके |आज के राष्ट्रीय लोक अदालत में लम्बित 26 आपराधिक मामले का राजीनामा के आधार पर निपटारा किया गया, अभियोजन के द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्रस्तुत आठ मामले वापस लिए गए , वसूली सम्बन्धी प्रि-लिटिगेशन के मामलों में बैंक, से रिकवरी 30 मामले में 232020 रुपये विधुत विभाग से 11 मामले में 34971 रुपये , नगर पालिका के एक मामले में 9240 रुपये राजीनामा के आधार पर राशि जमा कराई गई मामलों का निपटारा लोक अदालत के माध्यम से किया गया लोक अदालत की कार्यवाही से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के चेहरे में खुसी देखी गई जिस मामले का बरसो से निपटारा नही हो पा रहा था वह मामला लोक अदालत में तत्काल सुविधा अनुरूप हल हो गया जिससे लोगो मे खुसी देखने को मिली | इस लोक अदालत की कार्यवाही में उपस्थित न्यायालय के कर्मचारी तथा अधिवक्ता संजय गुप्ता, अधिवक्ता नाजिर अंसारी, अधिवक्ता कुशवाहा,सहित बैंक एवं विधुत विभाग तथा नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *