(रायपुर ब्यूरो ) | स्कूली छात्रों एवं अभिभावकों की सबसे बड़ी चुनौती होती है कक्षा 11 वीं के लिए विषय चयन की । छात्र कौन सा विषय का चयन करे जिससे उसे आगे कैरियर के लिए कोई परेशानी न हो एवं आसानी से रोजगार मिल सके । छात्रों की इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए इन दिनों केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में तरुणोत्सव एवं ब्रिज कोर्स का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ छात्रों की जिज्ञासा शांत कर रहे हैं । 6 जुलाई को प्रथम सत्र में NIT रायपुर की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मृदु साहू ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में विस्तार से बताया । द्वितीय सत्र में कैरियर काउंसलर डॉ वर्षा वरवंडकर ने अपने ऑनलाइन व्याख्यान के माध्यम से समझाया कि हमें वक्त के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए । आज के समय में आपके पास इंजीनियरिंग एवं मेडिकल के अलावा 5000 से ज्यादा कैरियर विकल्प है जिसमें से आप अपने पसंदीदा कैरियर के लिए विषय का चयन कर सकते हैं । पहले बच्चे अभिभावकों के निर्देशन , 10 वीं के परफार्मेंस एवं दोस्तों के आधार पर विषय ले लेते थे । लेकिन अब कैरियर की प्लानिंग व्यक्तित्व , विषयों के प्रति अभिरुचि एवं अभिक्षमता के अनुसार करते हैं जो कि बेस्ट कैरियर प्लानिंग है । 8 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय वक्ता डॉ जवाहर सुरिसेट्टी का ऑनलाइन व्याख्यान हुआ । आपने अपने व्याख्यान में बेहतरीन सम्प्रेषण एवं उदाहरण के माध्यम से बताया कि आज से 7 साल बाद समाज में क्या बदलाव आएगा उसके अनुसार आपको कैरियर की प्लानिंग करनी चाहिए । बच्चों को हमेशा सकारात्मक सोच लेकर चलना चाहिए । वर्तमान समय में कोरोना महामारी ने परिवार के सभी सदस्यों में परस्पर सहयोग की भावना विकसित कर दी । बच्चों को अभिभावकों एवं शिक्षकों से अच्छे व्यवहार सीखना चाहिए । अभिभावकों एवं शिक्षकों के सहयोग से कैरियर प्लानिंग बनानी चाहिए । प्रभावी तरुणोत्सव के लिए छात्रों ने प्राचार्य एवं शिक्षकों की सराहना की है |
- ← खरसिया एसडीएम और तहसीलदार न्यायालय के आकस्मिक जांच में पहुंचे कलेक्टर भीम सिंह
- पिपली की खेती:- जनवरी में लगाए थे कलम,अब आ चुके फल पिप्पली की खेती का प्रयोग हुआ सफल,अब एक एकड़ में लगाने की तैयारी →