संतोष ठाकुर/तखतपुरl ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तखतपुर एवं नगर कांग्रेस कमेटी तखतपुर के सयुक्त तत्वाधान में गांधी चौक से सदर बाजार होते हुए गांधी चौक पहुंचेl हाथ में थाली बजाते हुए कांग्रेस जन पेट्रोल डीज़ल के साथ ही रोज़मर्रा के वस्तुओ की बढ़ती मंहगाई के विरोध में थाली व अन्य बर्तन पीटकर विरोध दर्ज किए साथ में केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम करने की मांग मोदी शासन से किए और पेट्रोल पम्प के पास महंगाई के विरोध में आंदोलन के समर्थन में आम लोगो से हस्ताक्षर भी कराया गयाl ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे, मुन्ना श्रीवास नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि ,बिहारी देवांगन नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी तखतपुर, सुरेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जब से मोदी जी देश के प्रधान मंत्री बने हैl तब से महंगाई चरम सीमा मे पहुंच चुकी हैl आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से घनश्याम शिवहरे, मुन्ना श्रीवास ,बिहारी देवांगन, शिव बालक कौशिक , मुकीम अंसारी, हरविंदर हूरा ,लक्ष्मी यादव ,सुनील आहूजा ,चंद्र प्रकाश देवांगन ,शिवेंद्र कौशिक, मोहम्मद नट्टू जायसी, मोहित राजपूत, बबलू गुप्ता ,घनश्याम जांगड़े, अजय लूथर, सुनील जांगड़े, संदीप पटेल ,अवधेश शुक्ला , हुजैफा भारमल , मुकेश मसीह , मुकेश ठाकुर, आवेश जान ,ओम प्रकाश निर्मलकर, शारदा साहू ,अमित एंडरज ,विक्की कश्यप ,अनिल पटेल ,परमेश्वर ,दया सागर आदि उपस्थित थेl
बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस जनो ने आंदोलन के समर्थन में आम लोगो से कराये हस्ताक्षर
