प्रांतीय वॉच

चिटफंड कंपनी में निवेशकों का पैसा फ्रांड करने वाला डारेक्टर पुलिस गिरफ्त में, भेजा जेल

Share this
  • फ्रांड करने वाले चिटफंड कम्पनी के डारेक्टर को 4 साल बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार 

कमलेश रजक/मुंडा । कम समय मे राशि दुगुनी करने का झांसा देकर गरीबो को ठगने वाले चिटफंड कम्पनी के डॉयरेक्टर को पलारी पुलिस ने पंजाब से 4 साल बाद गिरफ्तार करने में सफल हुई पलारी नगर के 18 निवेशकों का करीब 10 लाख रुपये चिट फंड कम्पनी के माध्यम से फॉर्ड करके फरार आरोपी मंगलवार को पुलिस के हथे चढ़ा जो पिछले चार साल से पुलिस से आँख मिचोली कर रहा था कई बार पुलिस आरोपियों को पकड़ने पंजाब पहुँची पर आरोपी हर बार उन्हें चकमा देकर फरार होने में सफल हो जाता था मगर इस बार पुलिस ने आरोपी की चालबाजी चलने नही दी और वो पंजाब से गिरफ्तार हो गए ।फिर भी उनके दो साथी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है ।वही इस मामले में
थाना प्रभारी सीआर चन्द्रा से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पलारी महामाया चौक निवासी प्रार्थी पंचराम पिता छोटकू राम साहू उम्र 40 व अन्य 18 निवेशकों का 10 लाख रुपया दोगुना करने के नाम पर ठग लिया और मियाद पूरा होने के बाद भी कम्पनी द्वारा पैसा नही लौटाए जाने पर निवेशकों ने 7 नवम्बर 2016 को पलारी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया जिसमे पीएसीएल प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स एवं प्रबंधक निर्देशक 1. सुखदेव सिंह पिता रघुवीर सिंह 2. गुरमित सिंह पिता कुलवंत सिंह 3. सुब्रत भट्टाचार्य व अन्य के द्वारा प्रार्थी एवं निवेशकों के रूपये को निर्धारित अवधि में दुगूना करने का लालच देकर जमा कराये और समयावधि पूर्ण होने के बाद उक्त रकम को वापस नहीं किये जिसके बाद मामले की रिपोर्ट पर पीएसीएल प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स व प्रबंधक, निर्देशक के विरूद्ध थाना पलारी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर धारा 420,34 भादवि0, 4,5 चिटफण्ड्स अधि0 10 छ0ग0 के निवेशको के हितों का संरक्षण अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
मामले की गंभीरता को देखते हुये अधिकारियों के निर्देश व मार्गदर्शन में आरोपी सुखदेव सिंह पिता रघुवीर सिंह उम्र 50 वर्ष पता ग्राम, पोस्ट झलियनपालन जिला रोपर पंजाब को दिनांक 6 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायायल बलौदा बाजार पेश किया गया है जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी, सी आर चन्द्रा आरक्षक सुमित स्वरूप मिश्रा, गांधीराम वर्मा, चन्द्रभानू यादव, विक्की वर्मा का योगदान रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *